• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज बोरी महाविद्यालय ने किया शिक्षा दान योजना का श्रीगणेश

Dec 8, 2020

Shiksha Daan Yojanaदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय (साइंस कालेज) एवं ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा दान योजना प्रारंभ की गई है। महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा पी.एससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु पिछड़ा वर्ग यथा एस.सी, एस.टी, पि.व. विकलांग, महिला वर्ग हेतु फ्री ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था की गई है। यह कक्षा प्रति रविवार होगी। साइंस कालेज के प्राचार्य डॉ आर.एन. सिंह ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों में प्रतिभा एवं कौशल की कमी नही है। उनकी प्रतिभा की धार को तेज करने एवं दिशा देने की आवश्यकता है, जो हमारे विषय-विशेषज्ञ नियमित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त बाखुशी दे सकते है। शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आनन्द विश्वकर्मा ने कहा कि आज के दौर में ऑल राउन्डर होना होगा, एवररेडी रहना होगा, ऑनलाइन रहना होगा। विषय विशेषज्ञ प्रशांत तिवारी ने पी.एससी, फ्री कोचिंग के अंतर्गत पाठ्यक्रम, परीक्षा इत्यादि की जानकारी दी। कक्षा के अंत में डॉ कल्पना अग्रवाल ने फीडबैक एवं डॉ अलका मिश्रा ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल के डॉ पद्मावती, डॉ एच.पी. सिंह सलूजा, डॉ. सुचित्रा शर्मा, डॉ कल्पना अग्रवाल, डॉ अंशुमाला चन्दनगर, विनोद अहिरवार, डॉ अलका मिश्रा, डॉ सतीष कुमार सेन, डॉ ए.एन.शर्मा, डॉ तापस मुखर्जी, डॉ मीना चक्रवर्ती एवं डॉ समीर जायसवाल एवं दोनों ही महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं अन्य प्राध्यापकों ने भी अपनी उपस्थिति दी।
ऑनलाईन कोचिंग के संयोजक डॉ सुचित्रा शर्मा एवं डॉ ए.एन. शर्मा ने दोनों महाविद्यालय के प्राचार्य, महाविद्यालय के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, विषय विषेषज्ञ के प्रति आभार जताया एवं आने वाले दिनों में प्रति रविवार अधिक से अधिक विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेटफार्म जुड़कर लाभ लेने के लिए अनुरोध किया।

Leave a Reply