• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर यूथ में बेमेतरा से अंजलि का चयन, प्रदेश से 9 का चयन

Jan 15, 2021

Anjali of Bemetara selected for Intel AI Programबेमेतरा। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा इंटेल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर यूथ में बेमेतरा जिले से अंजलि निर्मलकर का चयन किया गया है। इनमे छत्तीसगढ़ से कुल 9 छात्रों का चयन हुआ है,जिनमें से सात छात्र महासमुंद जिले के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के हैं। एक शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल रायपुर से तथा एक शासकीय स्कूल बेमेतरा से हैं। फेस 2 के लिए चयनित छात्रों को इंटेल के इंजीनियर प्रशिक्षण देंगे उनकी कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिनमे चयनित छात्रों के आइडिया को वर्किंग प्रोटोटाइप में ढाला जाएगा तथा उनमें से टॉप 30 को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एआई फॉर यूथ प्रोग्राम के लिए कुल पंजीकृत 52 हजार 628 विधार्थियों में से प्रथम स्तर में 11 हजार 466 छात्रों ने प्रशिक्षण लिया। देश के 35 राज्य से 2 हजार 536 शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया। देश भर में 2 हजार 441 छात्रों से 2 हजार 704 आइडियाज जमा किए गए। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर विभाग के एमडी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने फेस 2 के लिए टॉप 100 छात्रों के परिणाम जारी किए। इनमे छत्तीसगढ़ से कुल 9 छात्रों का चयन हुआ है। जिसमे बेमेतरा जिले से कु. अंजलि निर्मलकर पिता श्री गुमान निर्मलकर कक्षा 12वी (गणित) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा विकासखंड बेरला में अध्ययनरत है का चयन हुआ।
फेस 2 के लिए चयनित छात्रों को इंटेल के इंजीनियर प्रशिक्षण देंगे उनकी कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिनमे चयनित छात्रों के आइडिया को वर्किंग प्रोटोटाइप में ढाला जाएगा तथा उनमें से टॉप 30 को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा। अंजलि निर्मलकर के इस उपलब्धि के लिए बेमेतरा जिले के जिलाधीश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, जिला मिशन समन्वयक कमोद सिंह ठाकुर एवं सहायक जिला मिशन समन्वयक कमल नारायण शर्मा राजीव गाँधी शिक्षा मिशन बेमेतरा ने भी अंजलि निर्मलकर की उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
जून महीने में लॉकडाउन के समय जब स्कूल बंद थे तब राज्य के हजारों बच्चो ने इस कार्यक्रम के लिए अपना पंजीयन कराया तथा ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण इंटेल के विशेषज्ञ इंजीनियर ने दिया,जिसके बाद चयनित छात्रों से प्रॉब्लम सॉल्विंग आइडियास आमंत्रित किए गए।
चयनित छात्रों के नाम-वैभव देवांगन शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्राजिला महासमुन्द, धीरज यादव शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा जिला महासमुन्द, घनश्याम निषाद, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्राजिला महासमुन्द, यमुना यादव, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्राजिला महासमुन्द, हिमांशी देवांगन शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्राजिला महासमुन्द, परमेश्वरी यादव शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्राजिला महासमुन्द, गोपिका देवांगन शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्राजिला महासमुन्द, अंजलि निर्मलकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा जिला बेमेतरा, अंकिता नामदेव, शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल रायपुर शामिल है।

Leave a Reply