• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज की एनएसएस इकाई ने ग्राम बेलौदी में किया स्वास्थ्य सर्वेक्षण

Jan 13, 2021

भिलाई। एमजे कालेज की एनएसएस इकाई ने युवा दिवस पर गोद ग्राम बेलौदी में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का सर्वेक्षण किया गया। यहां अधिकांश परिवार कृषि पर आश्रित हैं जबकि अधिकांश परिवारों का कोई न कोई सदस्य निजी या सरकारी नौकरी भी करता है। गांव के अधिकांश लोगों के पास कोई न कोई स्वास्थ्य बीमा है। एनएसएस प्रभारी डॉ जेपी कन्नौजे ने बताया कि गांव में बच्चों एवं बड़ों का पोषण स्तर अच्छा है। साधारण स्वास्थ्य संतोषप्रद है। शिक्षा का स्तर भी अच्छा है तथा अधिकांश परिवारों में दो पीढ़ियां शिक्षित हैं। MJ College NSS Survey at Village Belaudiगांव में फिलहाल टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। स्कूल बंद हैं। गांव में कुछ लोगों का कोरोना पाजीटिव आया था जिसमें पंचायत से जुड़े लोग भी शामिल हैं। लॉकडाउन का ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आंशिक प्रभाव पड़ा है। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल चौबे के निर्देश पर किया गया था। इस अवसर पर ग्राम सरपंच मुकुंद पारकर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रोहिणी देशमुख भी उपस्थित थे। गांव के सर्वेक्षण में गई टीम में एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक के अलावा नए सदस्य हिमांशु ठाकुर, मिराज अहमद, शुजाउद्दीन, अनिल, आस्था दुबे, अन्नपूर्णा, आकांक्षा, वन्दिता, सुबी, कल्पना, सिमरन बघेल, दिव्या तथा मानसी, आयुष पण्डा, शामिल थे।

Leave a Reply