• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में कोविड वैक्सीन के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन

Jan 3, 2021

Covid Vaccine Mockdrill at MJ Collegeभिलाई। कोविड-19 के लिए वैक्सीन आ चुका है। जिले में इसके पहले चरण के लिए तीन स्थानों पर तैयारियां की गई हैं। भिलाई में एमजे कालेज को इसका केन्द्र बनाया गया है। आज इसके लिए यहां मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 25 चुने हुए एएनएम के साथ जिला टीकाकरण टीम ने इस अभ्यास को पूर्ण किया। डिप्टी कलेक्टर दिव्या वैष्णव ने बताया कि आउटरीच के लिए चिन्हित 14 कालेजों में से एमजे कालेज का चयन इस कार्यक्रम के लिए किया गया है। उन्होंने महाविद्यालय में की गई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आज तीन केन्द्रों पर एक साथ मॉकड्रिल किया जा रहा है। MockDrill at MJ Collegeमहाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुदामा चन्द्राकर, डिप्टी कलेक्टर दिव्या वैष्णव का सैनिटाइज करते हुए स्वागत किया। टीकाकरण टीम सुबह ही कॉलेज परिसर में पहुंच गई थी। प्रवेश का स्थान, पहचान ही पुष्टि, सैनिटाइजेशन, टेम्परेचर के बाद टीकार्थियों को एक कक्ष में बैठाया गया। यहां से एक एक कर उन्हें टीकाकरण कक्ष की ओर भेजा गया जहां एक बार उनकी पहचान की पुष्टि कर सूची से मिलान किया गया। मॉक टीकाकरण के बाद उन्हें आधा घंटा ऑब्जरवेशन कक्ष में रोका गया। टीकाकरण पश्चात किसी की तबियत खराब होने पर की जाने वाली व्यवस्था के तहत व्हील चेयर, स्ट्रेचर में बैठाकर पीड़ित को एम्बुलेन्स तक पहुंचाया गया। इसके लिए तीन सुसज्जित एम्बुलेन्स को महाविद्यालय परिसर में ही मौजूद रखा गया था।
डिप्टी कलेक्टर दिव्या वैष्णव ने बताया कि आउटरीच के लिए चिन्हित 14 कालेजों में से एमजे कालेज का चयन इस कार्यक्रम के लिए किया गया है। उन्होंने महाविद्यालय में की गई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आज तीन केन्द्रों पर एक साथ मॉकड्रिल किया जा रहा है। सभी स्थानों पर की गई व्यवस्था पर गौर करने के बाद आवश्यक होने पर इसमें कुछ सुधार किये जाएंगे ताकि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से संपादित किया जा सके।

Leave a Reply