• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एमजे स्कूल में छत्तीसगढ़ दर्शन का आयोजन

Jan 26, 2021

Republic Day observed at MJ Schoolभिलाई। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एमजे स्कूल में छत्तीसगढ़ दर्शन का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने छत्तीसगढ़ से जुड़ी सारगर्भित जानकारी देने का प्रयास किया। टीचर्स ने उनका सहयोग किया। बच्चों ने छत्तीसगढ़ी पारम्परिक वेशभूषा में कार्यक्रम में शिरकत की। स्कूल प्रबंधन द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टाल लगाए गए। एमजे कालेज ने भी इसमें अपनी हिस्सेदारी दी। एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी बच्चों एवं उनके पालकों को आमंत्रित किया गया था। MJ School Celebrates Republic Day pre eveबच्चों ने शाला के खूबसूरत प्रांगण में ट्रेन राइड के अलावा अनेक खेलों का आनन्द लिया। छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में आए इन बच्चों को एक साथ खेलते हुए देखना एक बेहद सुखद अनुभूति थी। पोस्टर प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया था जिसमें पर्यटन महत्व के चित्रों को प्रमुखता दी गई थी। साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यक्तित्वों के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई। छत्तीसगढ़ी व्यंजनो ठेठरी, खुरमी, अइरसा, बिजौरी, तिलौरी, चिला, फरा, मुठिया और पताल-मिर्च की चटनी का लोगों ने खूब आनन्द लिया।
एमजे स्कूल द्वारा सभी प्रमुख तीज त्यौहारों पर शाला प्रांगण में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। स्कूल की प्रधान अध्यापक मुनमुन चटर्जी ने कहा कि बच्चों को उनकी परम्परा से जोड़ने तथा उसकी यथोचित जानकारी देने के लिए ऐसे आयोजन किये जाते हैं। यह स्कूल की जिम्मेदारी भी है कि वह बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ उनके राज्य के विषय में भी अधिकाधिक जानकारी प्रदान करें। शाम 4.30 बजे प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में लोग 3 घंटे से भी अधिक समय तक जुड़े रहे। इस अवसर पर श्रीमती भूमिका गुप्ता, श्रीमती एवं श्री जोशी तथा श्रीमती एवं श्री सिंह, एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन बतौर अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एमजे कॉलेज के फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉ टिकेश्वर वर्मा ने किया।

Leave a Reply