• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गोदग्राम खपरी में लगा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की रासेयो इकाई का दिवा शिविर

Jan 7, 2021

NSS team of SSMV organises day camp at Village Khapriभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई – 01 एवं 02 के 19 स्वयं सेवकों द्वारा गोदग्राम खपरी में 4 जनवरी को दिवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वयं सेवकों ने खपरी गांव में सर्वेक्षण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देष्य गोदग्राम में कोरोना द्वारा उत्पन्न महामारी पर आंकडे एकत्रित करना था। सर्वेक्षण के दौरान 100 से अधिक घरों की स्थिति आंकलित की गयी। इस शिविर में स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर सर्वेक्षण फार्म भरा एवं उन्हें कोविड-19 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान दी। सर्वेक्षण के सफलतापूर्वक संपादन पर सभी स्वयंसेवकों के उत्साह वर्धन हेतु महाविद्यालय की निदेशक व प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने समीक्षा की। कार्यक्रम के दौरान दोनों इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी विकास चंद्र शर्मा एवं श्रीमती शिल्पा कुलकर्णी उपस्थित थी।

Leave a Reply