• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन

Jan 26, 2021

Online Republic Day at JGSCभिलाई। जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजूकेशन आमदी नगर हुडको भिलाई में गणतंत्र दिवस का ऑनलाइन आयोजन 25 जनवरी को किया गया। कार्यक्रम की प्रभारी सहायक प्राध्यापिका संतोषी चक्रवर्ती ने शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि तथा निर्णायक के रूप में उपस्थित सुप्रसिद्ध महासंगीतज्ञ जी. सरोजा का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ व्ही. सुजाता ने कहा कि “व्यक्ति से बढ़कर समाज तथा समाज से बढ़कर राष्ट्र होता है।“ इसलिए राष्ट्रीय भावना प्रषिक्षार्थियों में जागृत करने के लिए देष भक्ति गान का आयोजन किया गया है। श्रीमती जी. सरोजा ने सुमधुर कृष्ण भजन के गायन के द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा योगिता सोनबेर ने “ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू“ गीत की प्रस्तुति करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की जी. निषिता ने “जय जन भारत जन मन अभिमत“ गायन की प्रस्तुति से परिपूर्ण गीत का प्रदर्षन करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अनिषा नायर के द्वारा “ओ रान्झणा वे तेरी सांसो पे थोड़ा सा वतन का भी हक था“ गायन की प्रस्तुति देते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्षन श्रीमती रजनी राय सिंह ने किया। महाविद्यालय के सभी प्रतिभागियों तथा सभी प्राध्यापिकाओं की उपस्थिति सराहनीय रही। श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के सी.ओ.ओ. डॉ दीपक शर्मा ने महाविद्यालय के इस आयोजन पर सभी प्राध्यापकों तथा छात्रों को गणतंत्र दिवस की बधाइ दी।

Leave a Reply