• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट के छात्रों का सीएमए की परीक्षा परिणाम में एक बार फिर रहा दबदबा

Jan 30, 2021

CA CMA classes start at Dr Santosh Rai Instituteभिलाई। डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए बेहतरीन परिणाम दिया हैं। इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने सीएमए की परीक्षा में परचम लहराया है। सीएमए फाउण्डेशन में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं में सौम्य विलियम, रितुराज जयसवाल, सैय्यद तौसिफ अली, नाजिया अली, लखी विश्वकर्मा, प्रियांशु कुमार, आयुषी घोष, समृद्धि अग्रवाल, आलिया सिद्दिकी, ईशा केशरवानी, वर्निता नागदेवे, उज्जवल सिंह राजपूत, सृष्टि लाल, मोनिषा टंडन, रतन सिंह, अनिकेत अजय पाटिल, जाहनवी साहू, लक्ष्य कुमार साहू, लक्षिता चौहान, साक्षी, गरिमा घनशानी, गुलशन कुमार, जीवेश सिंह, मो. शहनवाज मंसूरी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। संस्था में सीएमए के साथ सीए/सीएस की कक्षाओं के लिए स्वयं डॉ संतोष राय के साथ डॉ मिट्ठू, सी.ए.प्रवीण बाफना, सी.ए.केतन ठक्कर, सी.ए.दिव्या रत्नानी, पीयूष जोशी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करते हैं। इसके साथ ही संस्था में पर्सनाल्टी डेवलपमेंट, पब्लिक स्पीकिंग, जी.डी.पी.आई. की विशेष कक्षाएँ भी संचालित होती है। संस्था के संचालक डॉ संतोष राय ने बताया कि सीएमए कॉमर्स के छात्रो के लिए एक बेहतर कैरियर है। तीन स्तर पर आयोजित होने वाली यह परीक्षा फाउण्डेशन/इंटर/फाइनल होती है। बी.कॉम. के साथ-साथ छात्र-छात्राएं सी.एम.ए. कर सकते हैं।
196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 संचालित संस्था मे बी.कॉम. क्रैश कोर्स, सी.ए./सी.एस./सी.एम.ए. की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है।

Leave a Reply