• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वैदिक मैथ्स एवं बेसिक मैथ्स पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन

Jan 30, 2021

Workshop on vedic maths at SSMV Bhilaiभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स 1 फरवरी 2021 से गणित विभाग द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों हेतु वैदिक मैथ्स एवं बेसिक मैथ्स पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन 01/02/2021 से 13/02/2021 दोपहर 01.00 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता फारूक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज, कालीकट के सहायक प्राध्यापक सीए इरशादुल इस्लाम होंगे। कार्यक्रम को राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के पीजी टीचिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ जीएस खाड़ेकर, तथा शासकीय जेवाय छत्तीसगढ़ कालेज के गणित विभाग के डॉ पी झा एवं बीसीएस शासकीय पीजी कालेज धमतरी के डॉ वीके पाठक तथा एलुमनी आशुतोष तिवारी भी संबोधित करेंगे। जिसमें मल्टीप्लीकेशन ट्रिक, स्केवयरिंग ट्रिक, एडिशन एवं सब्ट्रैक्शन ट्रिक, बेसिक मैथ्स (अलजेब्रा, ज्यामिती, आदि), क्वान्टिटेटिव एप्टीच्यूड, रीजनिंग, वर्बल एप्टीच्यूड, सॉफ्ट स्किल्स पर कोर्स कराया जाएगा।
इच्छुक प्रतिभागी नीचे दिए गए लिंक पर स्वयं को रजिस्टर कर सकते हैं।

https://forms.gle/ddGHk53xrbhn3p918

Leave a Reply