• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साज फाउंडेशन ने गरीबों का दुख साझा कर की नए साल की शुरुआत

Jan 2, 2021

Saaz foundation distributes blankets to the needyभिलाई। सामाजिक संगठन साज फाउंडेशन नए साल की शुरूआत सेवाभावी कार्य के साथ की। जुमे की नमाज के बाद फाउंडेशन की ओर से जामा मस्जिद सेक्टर-6 के बाहर मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों के हाथों बेसहारा गरीब लोगों के बीच उन्हें ठंड से बचाने कम्बल का वितरण किया गया। साज फाउंडेशन के अध्यक्ष आसिम बेग ने बताया कि संस्था की ओर से कम्बल वितरण पिछले माह 15 दिसंबर से शुरू है और यह कार्य 15 जनवरी तक जारी रहेगा। अब तक भिलाई नगर रेलवे स्टेशन व मरोदा बस्ती में कम्बल वितरण किया जा चुका है। अगले चरण में सरकारी अस्पतालों में दूर दराज से आए हुए मरीजों के परिजनों, ओवर ब्रिज के नीचे व अन्य जगहों पर भी जाकर कंबल दिया जाएगा। इसके लिए रात में भी साज फाउंडेशन की टीम रोज़ 2 घंटे (9 से 11 बजे तक) का समय इस हेतु सुरक्षित रखती हैं। फाउंडेशन के सदस्य बताए हुए पते पर जरूरतमंद लोगों तक कंबल पहुंचा रहे हैं। शुक्रवार को कम्बल वितरण की शुरूआत जामा मस्जिद सेक्टर-6 के साबिक इमाम हाफिज अजमलुद्दीन हैदर और मौजूदा इमाम हाफिज इकबाल अंजुम के हाथों की गई। इस दौरान हाफिज हैदर ने साज फाउंडेशन की पहल की तारीफ करते हुए कहा कि-इंसान अपने लिए तो बहुत कुछ करता है लेकिन समाज में दूसरों का दुख दर्द साझा करना और उनकी मदद करना इंसानियत की सबसे बड़ी खिदमत है।

Leave a Reply