• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर चार हजार वीडियो लेक्चर्स अपलोड

Jan 6, 2021

More than 4k online lectures available on Hemchand Yadav University websiteदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के हित में अपनी अधिकृत वेबसाइट पर चार हजार से ज्यादा वीडियो लेक्चर्स अपलोड किये गये हैं। नेटवर्क की समस्या अथवा मोबाइल की अनुपलब्धता के कारण इन ऑनलाईन कक्षाओं में न जुड़ पाने वाले विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग की मंशा अनुसार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा वीडियो लेक्चर्स एवं पीडीएफ नोट्स तैयार करने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्राध्यापकों को दायित्व सौंपा गया है।विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति डॉ अरूणा पल्टा के निर्देशानुसार जहां एक ओर कुलसचिव डॉ सीएल देवांगन के नेतृत्व में निरीक्षण दल द्वारा लगातार महाविद्यालयों में चल रही ऑनलाईन कक्षाओं का भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है। कुलसचिव डॉ सीएल देवांगन ने बताया कि गत वर्ष भी कोविड-19 की अवधि में दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा लगभग तीन हजार वीडियो लेक्चर्स अपनी वेबसाइट पर अपलोड किये गये थें। इसी श्रृंखला में और कड़ियां जोड़ते हुए दिसंबर 2020 में एक हजार से ज्यादा वीडियो लेक्चर्स अपलोड किये गये हैं। वीडियो लेक्चर्स अपलोड करने तथा पीडीएफ नोट्स विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेंगी। डॉ देवांगन ने बताया कि इन लेक्चर्स का सीधा लाभ विद्यार्थी को प्राप्त होता है। अनेक विद्यार्थियों ने इस संदंर्भ में विश्वविद्यालय की कुलपति से भेंट कर उन्हें धन्यवाद दिया है। विद्यार्थियों की आवश्यकता को देखते हुए प्रायोगिक कक्षाओं से संबंधित वीडियो भी अपलोड किये जा रहे है।
कुलपति डॉ अरूणा पल्टा ने बताया कि अभी तक अपलोड किये गये वीडियो लेक्चर्स में कला संकाय की स्नातक कक्षाओं हेतु 104 तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु 422 वीडियो लेक्चर्स, वाणिज्य संकाय की स्नातक कक्षा हेतु 80 तथा स्नातकोत्तर कक्षा हेतु 132 तथा विज्ञान संकाय की स्नातक कक्षा हेतु 126 एवं स्नातकोत्तर कक्षा हेतु 401 वीडियो लेक्चर्स शामिल है। इनके अलावा बीएड हेतु 213, एमएड हेतु 114, बीबीए हेतु 10, बीसीए हेतु 12, पीजीडीसीए हेतु 07 लेक्चर्स अपलोड किये जा चुके हैं। अन्य कक्षाओं एवं पाठ्यक्रमों हेतु वीडियो लेक्चर्स बनाने तथा पीडीएफ नोट्स बनाने की प्रक्रिया जारी है।
विश्वविद्यालय के अकादमिक सहा. कुलसचिव डॉ सुमीत अग्रवाल के अनुसार पूर्णतः निःशुल्क इन वीडियो लेक्चर्स का लाभ उठाने हेतु विद्यार्थी को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की अधिकृत वेबसाइट खोलकर मुख्य पृष्ठ पर स्टुडेंट कॉर्नर नाम के आइकन को क्लिक करना होगा। इसके पश्चात् स्क्रीन पर प्रथम क्रम में प्रदर्शित स्टडी मटेरियल नामक आइकन को क्लिक करने पर विद्यार्थी को कला, वाणिज्य एवं विज्ञान तथा शिक्षा संकाय से संबंधित सभी वीडियो लेक्चर्स अवलोकन हेतु उपलब्ध हो जायेंगे।

Leave a Reply