• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इग्नू को नैक से मिला ए डबल प्लस ग्रेड, देश विदेश में सैकड़ों केन्द्र

Jan 12, 2021

IGNOW awarded A++ Grade by NAACदुर्ग। इंदिरा गांधी नेशनल मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली को यूजीसी की स्वायत्तशासी संस्था नैक बेंगलुरु द्वारा मूल्यांकन के पश्चात ए डबल प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है। नैक द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह सर्वोच्च ग्रेड है। देश में इग्नू के सैकड़ों अध्ययन केन्द्र संचालित हैं। विदेशों में भी इग्नू के 28 केन्द्रों का संचालन किया जाता है। दुर्ग साइंस कालेज में इसका केन्द्र 1986 से संचालित किया जा रहा है।इग्नू अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1503 शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग के समन्वयक डॉ अनिल कश्यप ने बताया कि साइंस कालेज में स्थापित केन्द्र में अब तक 7 मुख्य समन्वयक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साइंस कालेज दुर्ग के प्राचार्य डॉ आरएन सिंग ने इस सफलता हेतु इग्नु अध्ययन केन्द्र से जुड़े सभी काउंसलर अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।
इग्नू अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक डॉ जीएस ठाकुर तथा डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि इग्नू के दिसम्बर सत्र की परीक्षा कोविड 19 के कारण 10 फरवरी 2021 से आरंभ होगी। जनवरी 2021 में विभिन्न कोर्स में प्रवेश हेतु जनवरी के द्वितीय सप्ताह में आवेदन पत्र ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। दुर्ग स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र में हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, लोकप्रशासन, इतिहास, टूरिज्म आदि में एमए, एमकॉम, स्नातक स्तर पर बीए, बीकाम, एमएसडब्लू, एमबीए, पीजीडीसीए, पीजीडीडीएम, सीडीएम, बीसीए, एमसीए, डीएनएचई, डीईसीई, बी.लिब, एम.लिब, अध्ययन की सुविधा है। डॉ कश्यप ने बताया कि इग्नू में आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर निर्धारित शुल्क डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से जमा कर सकते हैं। असाइनमेंट हेतु इग्नू की अधिकृत वेबसाइट पर प्रश्नपत्र उपलब्ध हैं।

Leave a Reply