• Tue. Apr 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बालिका दिवस पर एमएमयू में बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, सम्मान

Jan 25, 2021

Girls Health Checkup done on Rashtriya Balika Divasभिलाई। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए उनका हिमोग्लोबिन जांच किया गया साथ ही इनका वजन भी किया गया। इन्हें जांच से संबंधित प्रमाण पत्र भी दिया गया। आंगनबाड़ी एवं मितानिन के सहयोग से बालिकाओं को स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया गया। तीन स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 52 बालिकाओं ने अपना हीमोग्लोबिन जांच एवं वजन कराया। बालिकाओं का सम्मान करते हुए कलम और ताजे फल का वितरण भी किया गया। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत दो मोबाइल मेडिकल यूनिट और एक दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज किया जा रहा है। इलाज के उपरांत आवश्यकता अनुसार दवाई मुफ्त में दी जा रही है। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर त्रिशा सिंह ने बालिका दिवस के महत्व के बारे में बताया। डॉक्टर प्रतीक सिंह ने हिमोग्लोबिन जांच के महत्व के बारे में बताया। डॉ अनु दुबे ने हेल्दी फूड एवं डाइट के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर एमएमयू के स्टॉफ और एपीएम अतुल शुक्ला, इशांत शर्मा, अश्वनी, कुलेश्वर चंद्राकर इत्यादि उपस्थित रहे। बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी तरुण पाल लहरें की भूमिका अहम रही। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत भिलाई निगम क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से प्रतिदिन समय प्रातः 8:00 से 3:00 बजे तक स्वास्थ्य शिविर लगाकर नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है जहां पर बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना इलाज करा रहे हैं साथ ही नि:शुल्क दवाई प्राप्त कर रहे हैं। आज वार्ड 16 कुरूद के स्वास्थ्य सुविधा केंद्र, वार्ड क्रमांक 24 शारदा पारा आशादीप कॉलोनी एवं वार्ड क्रमांक 6 सुपेला बाजार नेहरू भवन के पास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। मोहल्ले में ही मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से मुफ्त स्वास्थ्य की सुविधा मिलने से लोगों में हर्ष का माहौल है, स्वास्थ्य शिविर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। स्वास्थ्य शिविर में टोकन सिस्टम से टोकन प्रदाय किया जा रहा है किसी भी प्रकार से लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त जांच कराने के बाद कुछ ही समय में रिपोर्ट दिया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में शुगर एवं बीपी तथा अन्य प्रकार की जांच भी की जा रही है। मोबाइल मेडिकल यूनिट में स्वयं की लैब जांच की सुविधा उपलब्ध है! आज के शिविर में 255 लोगों ने अपना इलाज कराया जिसमें से 95 का लैब टेस्ट हुआ, 202 मरीजों को नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया।

One thought on “बालिका दिवस पर एमएमयू में बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, सम्मान”

Leave a Reply