• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संजय रुंगटा ग्रुप में वाणिज्य विभाग द्वारा वेबीनार का आयोजन

Jan 13, 2021

Webinar at Rungta Commerce Collegeभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वाणिज्य विभाग द्वारा”उद्योग धारणा और उद्यमिता में छात्रों का पोर्टफोलियो प्रबंधन” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया । इस आयोजन का उद्घाटन प्राचार्या डॉ तृप्ति अग्रवाल जैन द्वारा किया गया । प्राचार्या ने वेबिनार के मुख्य वक्ता रमेश टी वार्के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (Nuvoco Vistas Corporation) सोन।डीह सीमेंट प्लांट, ने शिक्षक गण तथा छात्र छात्राओं को संबोधित किया।श्री वार्के सीमेंट इंडस्ट्री से 34 सालों से जुड़े हुए हैं |इलेक्ट्रिकल इंजीनियरश्री वार्के ने संरक्षण ऑपरेशन पूंजीगत निवेश एवं अन्यप्रोजेक्ट पर काम किया है ।उन्होंने कई राज्य जैसे राजस्थान,बंगाल,महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़ आदि में संचालक रूप से कार्य किया है । श्री वार्के ने छात्रों से ऑनलाइन रूबरू होकर अपने अनुभवों को साझा किया ।पोर्टफोलियो मैनेजमेंट का अर्थ समझाते हुए क्या कदम उठाने चाहिए पर दिशा निर्देश दिया। उन्होंने छात्रों को हमेशा सजग रहने को कहा ।
उन्होंने बताया कि हमें समूह में सीखने की आवश्यकता है ,आज के परिवेश में हमें अपनी क्षमताओं लोगों को देखकर बढ़ाना चाहिए और “कैन डू एटीट्यूड” से हर बदलाव को स्वीकार करना चाहिए ।उन्होंने क्लेरिटी ऑफ कम्युनिकेशन के बारे में चर्चा की जिसमें भाषा से ज्यादा समझने पर जोर दिया ।उन्होंने एग्जिबिशन एक्सीलेंस पर बात की जहां एक्सीलेंस शब्द को लीड इंडिकेटर कह कर संबोधित किया। हर एक व्यक्ति को अपनी महत्ता अपने कार्य क्षेत्र में दिखानी चाहिए, जिसके लिए हमें अपनी तकनीकी क्षमता एवं विषय संबंधित क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान लगाना चाहिए ।अपने उद्बोधन मे उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर हम बदलाव की तरफ नहीं झुकेंगे तो हमारा अस्तित्व मुश्किल में होता जाएगा। अंत में उन्होंने छात्रों को अपने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वेबिनार के सफल आयोजन पर ग्रुप चेयरमेन संजय रुंगटा ने समस्त स्टाफ मेम्बर्स एवं छात्रो को अपनी शुभकामनाए प्रेषित की |

Leave a Reply