• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हाइटेक हॉस्पिटल में पहली ओपन हार्ट सर्जरी सफल, महिला को मिला नया जीवन

Jan 21, 2021

Patient sheds tears of happiness when goin back home from BSR Hitek Hospitalभिलाई। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में पहली ओपन हार्ट सर्जरी सफल रही। 50 वर्षीय श्रीमती चम्पा देवी को इलाहाबाद से यहां लाया गया था। 05 जनवरी को मरीज को अस्पताल लाया गया था। उन्हें सीने में अत्यधिक पीड़ा की शिकायत थी। उनकी एंजियोग्राफी करने पर पता लगा कि हृदय की अधिकांश धमनियां अवरुद्ध थीं। उम्र और धमनियों की स्थिति को देखते हुए एंजियोप्लास्टी की बजाय उनकी ओपन हार्ट सर्जरी का निर्णय लिया गया।
Hitek Super Speciality Hospital
12 जनवरी को मरीज को अस्पताल मे दाखिल कर स्टेबिलाइज किया गया। 16 जनवरी को कार्डियोथोरैसिक सर्जन डॉ मनोज, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ वरुण प्रताप सिंह ने उनकी सर्जरी कर दी। 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से जाते समय चम्पा देवी बहुत खुश थीं।
उन्होंने कहा कि जब आई थी तो असहनीय पीड़ा के कारण आंखों में आंसू थे। आज जब घर जा रही हैं तो आंखें खुशी में छलछला रही हैं। यहां दल्ली राजहरा में उनका मायका है। उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर अस्पताल प्रबंधन ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ उन्हें विदा किया। इस अवसर पर निदेशक मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, डॉ प्रतीक कौशिक, डॉ अपूर्व वर्मा, नर्सिंग सुपर स्मिता उइके सहित स्टाफ के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply