Daily Archives: January 3, 2021
ऑनलाइन कक्षाओं के लिए आवश्यक अधोसंरचना उपलब्ध कराए कॉलेज प्रबंधन
दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के दल द्वारा सघन निरीक्षण के कारण निजी महाविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं के आयोजन में सुधार देखने को मिल रहा है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा निजी महाविद्यालयों का यह निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। कुलसचिव डॉ सी.एल. देवांगन ने बताया कि पूर्व की तुलना में वर्तमान में ऑनलाईन कक्षाओं का आयोजन तथा उसमें जुड़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या संतोषप्रद पायी गई हैं। वहीं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने महाविद्यालय प्रबंधन से कहा है कि वे प्राध्यापकों के लिए आवश्यक अधोसंरचना का प्रबंध करे।
एमजे कालेज में कोविड वैक्सीन के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन
भिलाई। कोविड-19 के लिए वैक्सीन आ चुका है। जिले में इसके पहले चरण के लिए तीन स्थानों पर तैयारियां की गई हैं। भिलाई में एमजे कालेज को इसका केन्द्र बनाया गया है। आज इसके लिए यहां मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 25 चुने हुए एएनएम के साथ जिला टीकाकरण टीम ने इस अभ्यास को पूर्ण किया। डिप्टी कलेक्टर दिव्या वैष्णव ने बताया कि आउटरीच के लिए चिन्हित 14 कालेजों में से एमजे कालेज का चयन इस कार्यक्रम के लिए किया गया है। उन्होंने महाविद्यालय में की गई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आज तीन केन्द्रों पर एक साथ मॉकड्रिल किया जा रहा है।