Daily Archives: January 7, 2021
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के गौरव ने रक्तदान कर बचाया जीवन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के स्टाफ गौरव चौहान ने समाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए मध्यप्रदेश निवासी 2 वर्ष के हेमांष धाकड़ को रक्तदान कर उसके जीवन की रक्षा की है। उन्हें सोशल मीडिया से इस बच्चे की जरूरत के बारे में जानकारी मिली थी। उन्होंने तत्काल सम्पर्क किया और सहर्ष रक्तदान किया। 21 दिसंबर को बरेली, पिपरिया मध्यप्रदेश से आये 2 वर्ष का मासूम अपने ही घर में खेलते हुए गर्म पानी के बर्तन से टकराया गया था, जिससे वह बुरी तरह जल गया।
महापौर देवेन्द्र की पहल पर किस्तों में लग रहा घर-घर नल कनेक्शन
भिलाई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के घर में नल लग रहा है। गरीब व असहाय लोग भी अपने घरों में नल लगवा रहे है। जो वर्षो से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे थे, आज उनके घरों में भी नल कनेक्शन लगा है। मेयर व विधायक देवेंद्र यादव ने इन लोगों को किस्तों में नल कनेक्शन दिलवाने की पहल की थी। मात्र 100 रुपये में नल कनेक्शन देने का काम शुरू हुआ। प्रदेश में पहली बार किस्तों में नल कनेक्शन प्राप्त करने की सुविधा मिली है।
गोदग्राम खपरी में लगा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की रासेयो इकाई का दिवा शिविर
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई – 01 एवं 02 के 19 स्वयं सेवकों द्वारा गोदग्राम खपरी में 4 जनवरी को दिवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वयं सेवकों ने खपरी गांव में सर्वेक्षण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देष्य गोदग्राम में कोरोना द्वारा उत्पन्न महामारी पर आंकडे एकत्रित करना था। सर्वेक्षण के दौरान 100 से अधिक घरों की स्थिति आंकलित की गयी। इस शिविर में स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर सर्वेक्षण फार्म भरा एवं उन्हें कोविड-19 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान दी।