Daily Archives: January 20, 2021
गर्ल्स कालेज में जल-संरक्षण पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के एक्वा क्लब द्वारा जल-संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं में अत्यधिक उत्साह दिखायी दिया। संयोजक डॉ सुनीता गुप्ता ने बताया कि छात्राओं के लिए निबंध लेखन, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता रखी गई। प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि घर पर रहकर अपनी अभिव्यक्ति को उन्होनें नये आयाम प्रदान किये है।
महिलाओं में बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले, मृत्यु दर भी अधिक – डॉ असलम
भिलाई। पहले जहां यह माना जाता था कि पुरुषों में ही हार्ट अटैक के मामले ज्यादा होते हैं वहीं अब यह बात सामने आ रही है कि महिलाओं में भी हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता के कारण महिलाओं में हृदय संबंधी विकारों के कारण मृत्युदर भी अधिक है। महिलाओं में हार्ट अटैक अधिक घातक होता है। यह कहना है स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मोहम्मद असलम खान का। उन्होंने कहा कि नियमित हेल्थ चेकअप से इस स्थिति से बचा जा सकता है।