Daily Archives: January 25, 2021
डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट में बीकॉम क्रैश कोर्स की कक्षाएं प्रारंभ
भिलाई। कॉमर्स के क्षेत्र में निरंतर सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली संस्था प्रोफेशनल कैरियर एंड कम्प्यूटर्स (डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट) के संचालक डॉ संतोष राय ने बताया कि बीकॉम क्रैश कोर्स की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। कॉमर्स की एक मात्र ऐसी संस्था हैं जहां बीकॉम के सभी विषय पढ़ाये जाते हैं। 196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 संचालित संस्था में 11वीं, 12वीं, सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस./परसनाल्टी डव्लपमेन्ट/जी.डी.पी.आई. की कक्षाएं संचालित होती हैं।
पक्षी महोत्सव के उपलक्ष में कलेक्टर ने किया गिधवा परसदा जलाशय का मुआयना
बेमेतरा। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने रविवार को नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम गिधवा परसदा का दौरा कर 31 जनवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव की तैयारी का जायजा लिया। श्री तायल ने कहा कि जैवविविधता और पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गिधवा जलाशय में 150 से अधिक पक्षियों का अनूठा संसार है। इनमे जलीय और थलीय दोनों ही प्रकार के पक्षी शामिल है। पक्षी महोत्सव 31 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलेगा। जलाशय मे स्वदेशी के अलावा विदेशी मेहमान पक्षी का जमावड़ा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल भी उपस्थित थे।
बालिका दिवस पर एमएमयू में बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, सम्मान
भिलाई। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए उनका हिमोग्लोबिन जांच किया गया साथ ही इनका वजन भी किया गया। इन्हें जांच से संबंधित प्रमाण पत्र भी दिया गया। आंगनबाड़ी एवं मितानिन के सहयोग से बालिकाओं को स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया गया। तीन स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 52 बालिकाओं ने अपना हीमोग्लोबिन जांच एवं वजन कराया। बालिकाओं का सम्मान करते हुए कलम और ताजे फल का वितरण भी किया गया।