• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 100 स्टूडेन्ट्स को लगा कोविन टीका

Feb 3, 2021

Students of MJ College of Nursing Vaccinated against Covidभिलाई। एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आज शासन के टीकाकरण विभाग की तरफ से कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया। शासकीय अस्पताल में क्लिनिकल ड्यूटी कर रही सेकण्ड ईयर के स्टूडेन्ट्स को सबसे पहले टीका लगाया गया। टीका लगने के बाद किसी भी छात्रा ने किसी साइड इफेक्ट की शिकायत नहीं की। हालांकि कुछ छात्राओं ने हाथ में भारीपन की शिकायत की है। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण टीम ने इससे पहले महाविद्यालय प्रांगण में टीकाकरण कार्यक्रम की मॉक ड्रिल की थी।टीकाकरण दल सुबह ही कॉलेज पहुंच गया था। उनके पास 100 छात्राओं की सूची थी जिन्हें टीका लगाया जाना था। छात्राओं को कोविन टीका लगाया गया है। टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अभी आधा एमएल का डोज दिया जा रहा है। चार सप्ताह या 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस टीका का कोई घबराने वाला साइड इफेक्ट अब तक सामने नहीं आया है। छात्राओं के साथ ही कुछ फैकल्टी मेम्बर्स ने भी टीका लगवाया। टीका लगाने के बाद प्रत्येक छात्रा को आधा घंटे तक आब्जर्वेशन में रखा गया और फिर जाने दिया गया।

Leave a Reply