• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

खूबचंद बघेल महाविद्यालय में ऑनलाइन पर्सनल ग्रूमिंग कार्यशाला का आयोजन

Feb 6, 2021

Workshop on Personal Groomingभिलाई। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय में ऑनलाइन ग्रूमिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में प्राचार्य डॉ अमृता कस्तूरे ने छात्राओं को अधिक से अधिक सहभागिता हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पर्सनल ग्रूमिंग स्वयं को प्रस्तुत करने की एक कला है। केवल अच्छे परिधान से ही आपका व्यक्तित्व अच्छा नहीं होता बल्कि आपकी त्वचा, बाल, शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य भी इसमें महत्तवपूर्ण होते हैं। इससे आप में एक आत्मविश्वास आता है और आप आत्मनिर्भर होने में सहायक होते हैं।महाविद्यालय के आइक्यूएसी प्रभारी डॉ डीआर श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं छात्र-छात्राओं के सार्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। आयोजन महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग की डॉ भारती सेठी एवं डॉ अल्पना देशपांडे के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की प्रशिक्षक मनिन्दर कौर ने उद्घाटन सत्र में कार्यशाला की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। प्रथम दिन उन्होंने सेल्फ थ्रेडिग एवं मेनीक्योर, पेडीक्योर की विधि के विभिन्न स्टेप्स की जानकारी प्रदान की। साथ ही इससे संबंधित घरेलू नुस्खे भी छात्राओं को दिये। कार्यक्रम में प्रिया महतो, मीनाक्षी साहू, नीलम बघेल, पूजा पटेल, हर्षिता पाठक, भुनेश्वरी कर्माकर, गरिमा, गुडिया, गुंजा सेन, मनीषा रजक, लक्ष्मी, एम आरती, प्राची बावनकर आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply