भिलाई। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय में ऑनलाइन ग्रूमिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में प्राचार्य डॉ अमृता कस्तूरे ने छात्राओं को अधिक से अधिक सहभागिता हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पर्सनल ग्रूमिंग स्वयं को प्रस्तुत करने की एक कला है। केवल अच्छे परिधान से ही आपका व्यक्तित्व अच्छा नहीं होता बल्कि आपकी त्वचा, बाल, शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य भी इसमें महत्तवपूर्ण होते हैं। इससे आप में एक आत्मविश्वास आता है और आप आत्मनिर्भर होने में सहायक होते हैं।
