• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जगद्गुरू शंकराचार्य कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन

Feb 12, 2021

SWEEP programme at JGSCEभिलाई। जगद्गुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन किया गया। नोडल अधिकारी सहा. प्राध्यापक श्रद्धा भारद्वाज ने ई-रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। निर्णायक के रूप में डॉ अंजना शर्मा प्राचार्य प्रिज्म स्कूल ऑफ एजूकेशन मौजूद थीं। प्रथम स्थान पर नेत्रानंद बी.एड. तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर छाया वर्मा बी.एड. तृतीय सेमेस्टर छात्रा तथा प्रतिभा मंडावी प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कॉलेज एम्बेसडर मधुमिता सरकार ने मतदाता जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों के लेखन कौशल के विकास हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कियां। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ अल्का चक्रवती व्याख्याता शा. अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय भिलाई थी। निबंध लेखन में प्रथम स्थान बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा गंग्लेश्वरी ने, द्वितीय स्थान बी.एड. प्रथम सेमेस्टर वर्षा साहू तथा रेणुका सिन्हा बी.एड. तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। सहायक प्राध्यापक रजनी राय द्वारा पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक विजय कुमार मौर्य, डिप्लोमा इन भारतीय चारूकला मन्दिर इंडियन फाइन आर्ट्स एसोसियन थे। प्रतिस्पर्धा में क्रमशः प्रथम स्थान चित्ररेखा बी.एड. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान तनुका बी.एड प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान अल्का चौबे बी.एड. प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ व्ही. सुजाता ने छात्रों का मार्गदर्शन तथा उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी छात्र मतदाता बने – सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक करें एवं लोगों को भी जागरूक करें।

Leave a Reply