• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दुर्ग साइंस कालेज में साक्षात्कार की तैयारी पर वेबीनार का आयोजन

Feb 19, 2021

Webinar on Interview Skills at Science Collegeदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के प्लेसमन्ट सेल IQAC के संयुक्त तत्वाधान में छ.ग. सहायक प्राध्यापक हेतु चयनित प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका प्रमुख उद्देश्य उन्हे साक्षात्कार में सफलता प्रदान करना था। वेबीनार में सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया गया कि जीवन में जब भी उन्हें मार्गदर्शन की आवश्यकता हो, महाविद्यालय परिवार उनके साथ खड़ा रहेगा।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर. एन. सिंह के द्वारा अनेकों उदाहरण के साथ महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए गए जिसके द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नो का बेझिझक जवाब दे सके।
प्लेसमन्ट प्रभारी डॉ पद्मावती के द्वारा सहायक प्राध्यापक पद की गरिमा व मोरल ड्यूटीस के बारे मे बताया गया। प्फ।ब् प्रभारी डॉ जगजीत कौर सलूजा ने उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ उन्हें आश्वसत किया कि महाविद्यालय सदैव उन्हें सहयोग प्रदान करेगा। अपने प्रश्नों को लेकर जब भी वह महाविद्यालय आएगा तब संबंधित विभागों के द्वारा उसका समाधान किया जाएगा।
सहा. प्राध्यापक डॉ सुचित्रा शर्मा के द्वारा साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष स्वयं को प्रस्तुत करने की जानकारी दी गई।
डॉ एच.पी. सलूजा के द्वारा प्रतिभागियों को दिशा निर्देश दिया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ अलका मिश्रा के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अंशुमाला चंदनगर के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. कल्पना अग्रवाल, डॉ. अहिरवार एवं डॉ. सतीश सेन उपस्थित थे।

Leave a Reply