• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, परिणय सूत्र में बंधे 14 जोड़े

Feb 18, 2021

Chhattisgarh CM Mass Marriage Scheme भिलाई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन में आज विवाह समारोह का आयोजन किया गया। विधायक देवेन्द्र यादव की उपस्थिति में 14 जोड़ों का विधि-विधान के साथ विवाह संपन्न कराया गया। पूर्व महापौर व अन्य् व्यवसायिक सहकारी वित्त विकास निगम उपाध्यक्ष नीता लोधी भी शामिल हुई। सांस्कृतिक भवन से बारात निकाली गई जिसमें विधायक व पूर्व महापौर नीता लोधी सहित अन्य लोग शामिल हुए। पूरे ठाठ बाट और धूमधाम से गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई। गायत्री परिवार से पवन ने वैदिक मंत्रोंचार के बीच पूरे विधिविधान से विवाह संपन्न कराया। विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि इस योजना में मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने 25 हजार रुपये प्रति कन्या को देने की शुरुआत किए जाने के बाद नवविवाहित को उनकी जरूरत का सारा सामान उपलब्ध कराया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। अब नव विवाहित जोड़ों को अपना गृहस्थ जीवन प्रारंभ करने हेतु अलमारी, लोहे का रैंक, स्टील के बर्तन कुकर बाल्टी, गद्दा के साथ मंगल सूत्र, बिछिया, घड़ी एक हजार रुपए नगद प्रदान किया गया।
करोना काल के कारण अलग-अलग स्थानों पर योजना के तहत विभिन्न जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा रहा है। विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि योजना के तहत दुर्ग जिले में 28 स्थानों पर 5 मार्च तक विवाह कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। लगभग 293 युवक-युवती बंधेंगे परिणय सूत्र में बंधेंगे।
इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी पूजा अग्रवाल, पर्यवेक्षक उमेश शुक्ला, दीपशिखा नायक, प्रीति देवांगन, सियान सदन के अध्यक्ष तरसेम सिंह मेहरा, गुलाब राव सोनार,रतनलाल गोयल, शारदा प्रसाद पाटकर, संदीप द्विवेदी,अरूण राय, आदत्यि सिंह, अफ़रोज़ खान उपस्थित रहे।

Leave a Reply