• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा समूह के विद्यार्थियों ने कबाड़ से बना दी स्पोर्ट्स बाइक

Feb 17, 2021

Rungta students assemble Sports Bike from used materialभिलाई। संतोष रूंगटा समूह (आर-1) के इंजीनियरिंग छात्रों ने ऐसी स्पोर्ट्स बाइक तैयार की है, जिसे रेत, मिट्टी, कीचड़, पत्थर हर जगह चलाया जा सकेगा। बाइक न कहीं फसेगी और न रुकेगी, बस फर्राटा भरेगी। 305 सीसी का दमदार इंजन वैसे तो बाइक का है, लेकिन जब चलेगा तो स्पोर्ट्स कार वाली फीलिंग देगा। रस्सी खींचकर बाइक स्टार्ट करनी होगी। इसे एटीवी यानी ऑलटेरेन व्हीकल के डिजाइन पर बनाया गया है। आर-1 के स्टूडेंट्स इस बाइक को नेशनल लेवल के एक कॉम्पीटिशन में पेश करने जा रहे हैं। इसले ऑटोमोबाइल विभाग के एचओडी सूरज बांधेकर के निर्देशन में ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने मिलकर बनाया है। 2019 में भी ऑटोमोबाइल विभाग के स्टूडेंट्स एसएई बाजा कॉलेजिएट डिजाइन सीरीज प्रतियोगिता का हिस्सा बने थे। जिसमें उन्हें खूब सराहना मिली थी।

स्पोर्ट्स बाइक आमतौर पर या तो हॉलीवुड फिल्मों और या फिर दुबई जैसे देशों में देखने को मिलती है। इसमें डिजाइन और स्ट्रेंथ की बड़ी भूमिका होती है। बाइक में टीन स्टील के पाइप का इस्तेमाल किया गया है। टीम कैप्टन सार्थक मंडल ने बताया कि यह पूरी तरह से ऑटोमैटिक है। इसका एएमटी इंजन सिचुएशन के मुताबिक तुरंत पॉवर जनरेट कर देता है। इसमें कोई गियर नहीं है। रिवर्स गियर भी नहीं है। यह कॉम्पीटिशन की शर्त होती है। बाइक में शुभाषनी पॉल, पल्लव चटर्जी ने भी मेहनत की है।

Leave a Reply