• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में सहायक प्राध्यापक पद हेतु मॉक इंटरव्यू का आयोजन

Feb 21, 2021

Mock Interview at Durg Science Collegeदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में प्लेसमेंट सेल एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित होने हेतु लिखित परीक्षा के परिणामों के घोषित होने के बाद साक्षात्कार की तैयारी में सहायता हेतु 18 से 20 फरवरी 2020 तक तीन दिवसीय मॉक इंटरव्यू आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ आर.एन. सिंह तथा ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉ पद्मावती ने संयुक्त रूप से बताया कि इस बार छ.ग. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में साइंस कालेज, दुर्ग से लगभग 107 परीक्षार्थियों का लिखित परीक्षा में चयन हुआ है। मॉक इंटरव्यू में 155 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मॉक इंटरव्यू में विषय विषेषज्ञ के रूप में प्रशासनिक अधिकारी आशीष शर्मा, भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त ईडी आर.के. शर्मा, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशान्त श्रीवास्तव, शासकीय दूधाधारी बजरंग महाविद्यालय रायपुर की मनोविज्ञान की प्राध्यापक डॉ उषा किरण अग्रवाल, प्राचार्य डॉ आर.एन. सिंह, डॉ ओ.पी. गुप्ता विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग, डॉ जगजीत कौर सलूजा भौतिक शास्त्र विभाग, डॉ अनुपमा अस्थाना, रसायन शास्त्र विभाग, डॉ एच.पी. सिंह सलूजा, वाणिज्य विभाग, अर्थशास्त्री डॉ ए.के. खान, समाजशास्त्र की सहायक प्राध्यापक डॉ सुचित्रा शर्मा व इतिहास की सहायक प्राध्यापक डॉ. कल्पना अग्रवाल, डॉ विकास पंचाक्षरी, डॉ राकेश तिवारी गणित विभाग, डॉ. सतीश कुमार सेन, वनस्पति शास्त्र, डॉ अंशुमाला चन्दनगर, अर्थशास्त्र विभाग एवं डॉ अलका मिश्रा, प्राणीशास्त्र विभाग शामिल हुए।
विषय विशेषज्ञों ने वास्तविक साक्षात्कार की तर्ज पर विषय से संबंधित गहन सवालों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश, शासकीय योजनाओं, कृषक कानून, उत्तराखंड के भूस्खलन व महाविद्यालयीन शिक्षण प्रणाली से संबंधित प्रश्न पूछकर परीक्षार्थियों को साक्षात्कार की प्रैक्टिस कराई। विशेषज्ञों ने साक्षात्कार कक्ष में प्रवेश से लेकर बाहर निकलने तक की संपूर्ण प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स परीक्षार्थियों को दिये। प्राचार्य डॉ आर.एन. सिंह ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन प्लेसमेंट सेल के सहयोग से छात्रहित में भविष्य में भी अनेक रचनात्मक गतिविधियां आयोजित करेगा।

Leave a Reply