• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 7 को, 1200 से अधिक शामिल होंगे

Feb 4, 2021

PhD entrance exams on 7th Februaryदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा 7 फरवरी को आयोजित होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 1200 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। कुलसचिव डॉ सी.एल देवांगन एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी तक कुल 1658 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। परन्तु 126 आवेदकों ने अपने आवेदन की हार्डकॉपी 3 प्रतियों में विश्वविद्यालय को उपलब्ध नहीं करायी हैं। इस कारण उनकी परीक्षा में बैठने संबंधी पात्रता अथवा छूट के संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा निर्णय नहीं लिया जा सका है।परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा।इन सभी आवेदकों को 4 फरवरी 2021 तक अपने ऑनलाईन आवेदन तथा आवश्यक दस्तावेजों की 3 प्रतियों में हार्डकॉपी विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करना अनिवार्य है अन्यथा पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल न हो पाने संबंधी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित परीक्षार्थी की होगी। यूजीसी के नियमानुसार नियमित शिक्षकों, निजी महाविद्यालयों में धारा 28 के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों तथा राष्ट्रीय स्तर की नेट, सेट, गेट तथा अन्य यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने से छूट प्रदान की गई है। ऐसे विद्यार्थियों की कुलसंख्या 397 है। इस संबंध में विस्तृत विवरण सहित जानकारी दुर्ग विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जा रही हैं। यदि परीक्षा में छूट संबंधी किसी आवेदक को दावा/आपत्ति हो तो वह 04 फरवरी 2021 तक दुर्ग विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग में सम्पर्क कर सकता है
कुलपति डॉ अरूणा पल्टा ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आयोजन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन सभी लोगों को अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया है। बिना मास्क के विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र में विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। डॉ पल्टा के अनुसार दोनों परीक्षा केन्द्रों पर दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किये जा रहे है। जो सम्पूर्ण परीक्षा के दौरान उपस्थित रहेंगे। विद्यार्थी 04 फरवरी से पीएचडी प्रवेश परीक्षा के प्रवेशपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
उपकुलसचिव परीक्षा भूपेन्द्र कुलदीप तथा डॉ राजमणि पटेल ने बताया कि 7 फरवरी रविवार को आयोजित होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा भौतिक रूप से दो परीक्षा केन्द्रों श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई तथा सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में प्रातः 11.00 बजे से 1.30 बजे तक दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम प्रश्नपत्र प्रातः 11.00 से 12.00 बजे तथा द्वितीय प्रश्नपत्र दोपहर 12.30 से 1.30 बजे के मध्य होगा। जिन 10 विषयों की बहुविकल्पीय पीएचडी प्रवेश परीक्षा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई में आयोजित होगी उनमें हिन्दी, इतिहास, भू-विज्ञान, माइक्रोबायलाजी, होमसाइंस, अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र, गणित, बायोटेक्नालाजी तथा अर्थशास्त्र शामिल है। सेंट थाॅमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में भौतिकी, वनस्पतिशास्त्र, वाणिज्य, समाजशास्त्र, रसायन शास्त्र, प्राणीशास्त्र, शिक्षा, भूगोल, मनोविज्ञान शामिल है। प्रत्येक प्रश्नपत्र में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने हेतु विद्यार्थी को एक घंटे का समय मिलेगा। विद्यार्थी को सही उत्तर चिन्हांकित करने हेतु संबंधित प्रश्न के 04 विकल्प ए, बी, सी, डी में से किसी एक पर गोला बनाकर अपना उत्तर चिन्हांकित करना होगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किग नहीं होगी।

Leave a Reply