• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कोविड-19 निर्देशों का पालन करते हुए रूंगटा पब्लिक स्कूल में लगी कक्षाएं

Feb 23, 2021

Offline classes begin at RPS under strict Covid-Protocolभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई में सोमवार 22 फरवरी से कक्षा 9 से 12 तक की विद्यालयीन कक्षाएं आरंभ हो गई। छत्तीसगढ़ शासन एवं सी.बी.एस.ई. के निर्देशों के अनुपालन में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं की ऑफलाईन विद्यालय स्तर पर कक्षाएँ आरंभ करने हेतु कोविड-19 निर्देशों का  विधिवत पालन किया गया। इसके लिए पालकों की अग्रिम सहमति प्राप्त कर ली गई है। विद्यालय द्वारा कोविड-19 के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कर रूंगटा पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुनरावृत्ति एवं काठिन्य निवारण कक्षाओं का विशेष संचालन किया जा रहा है। लंबी अवधि के बाद विद्यालय आकर छात्र अत्यधिक प्रसन्न थे। विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय ने छात्रों को कोविड-19 से बचाव हेतु निर्देश प्रदान कर सतर्क किया तथा उत्तम परीक्षा परिणामों हेतु अथक परिश्रम करने का परामर्श दिया।

Leave a Reply