• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दुर्ग साइंस कॉलेज में वनस्पतिशास्त्र परिषद का ऑनलाइन वेबीनार में उद्घाटन

Feb 24, 2021

Botany Council inaugurated in Science College Durgदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में वनस्पतिशास्त्र परिषद का उद्घाटन आज डॉ सुजेय कुमार दास गुप्ता, बैम्बू इंस्टीट्यूट ऑफ कोलकता के मुख्य आतिथ्य में ऑनलाइन किया गया। वनस्पतिशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रंजना श्रीवास्तव एवं परिषद के सचिव डॉ जी. एस. ठाकुर ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि डॉ दासगुप्ता ने ’’डीएनए दी ब्यूटीफुल मौलिक्यूल लाईफ’’ विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी । उन्होंने जीवन की उत्पति, डीएनए की संरचना, जीन एक्सप्रेरूानख् ह्यूमन जीन प्रोजेक्ट, पीसीआर तथा क्रिस्पर टेक्नालॉजी के बारे में विस्तार से बताया। श्री दासगुप्ता के व्याख्यान के दौरान वनस्पतिशास्त्र के विद्यार्थियों ने अनके प्रश्न पूछकर अपनी शंका का समाधान किया। ऑनलाईन कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ रंजना श्रीवास्तव ने वनस्पतिशास्त्र परिषद के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। संचालिका डॉ विजय लक्ष्मी नायडू ने वनस्पतिशास्त्र परिषद द्वारा छात्रहित में आयोजित किये जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी ।
परिषद के उद्घाटन अवसर पर वनस्पतिशास्त्र के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों आश्विन गौतम ने वन्सपितशास्त्र का महत्व, धर्मेन्द्र एवं टोमेश्वरी ने वनस्पतिशास्त्र परिषद का महत्व उमाशंकर ने औषधीय पौधे, यशवंत एवं विधि नामदेव ने वनस्पति विज्ञान की महत्ता पर अपनी प्रस्तुति दी। धन्यवाद ज्ञापन परिषद के सचिव डॉ जी. एस. ठाकुर ने किया। ऑनलाईन उद्घाटन समारोह में वनस्पतिशास्त्र ने डॉ गायत्री पाण्डेय, डॉ के आई टोप्पों डॉ जी. एस. ठाकुर, डॉ विजय लक्ष्मी नायडू, डॉ सतीश सेन, डॉ श्रीराम कुंजाम आदि उपस्थिति थे।

Leave a Reply