• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने ड्रग्स पर खेला नुक्कड़ नाटक

Feb 19, 2021

NCC cadets of Shankaracharya Mahavidyalaya bring awareness against drugsभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा ड्रग्स निषेध दिवस पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा जनमानस को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक खेला गया। यह नाटक गोद-ग्राम खपरी में खेला गया। इस नाटक का उद्देश्य लोगों को नशे से मुक्त कराने का है। नशे से लोगों की मृत्यु तक हो जाती है और यह कितना हानिकारक है, इसे नाटक के द्वारा गोद-ग्राम खपरी में लोगों को जागरूक करने के लिये किया गया। महाविद्यालय की निदेशक व प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने कहा कि ड्रग्स से समाज को बचाना हम सभी का कर्तव्य है। इसके प्रति जागरूकता लाने तथा इसके चंगुल में फंसे लोगों को मुक्त कराने के लिए समाज के सभी वर्गों को प्रयास करने चाहिए। इससे न केवल परिवार को बचाया जा सकता है बल्कि देश को मजबूत किया जा सकता है।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि ड्रग के सेवन से जीवन नष्ट हो जाता है। अतः इसको बचाने का प्रयास करना चाहिए। इस नुक्कड़ नाटक के द्वारा जनमानस को जागरूक करने के लिए एनसीसी के कैडेटों की सराहना की और इस तरह के कार्य करते रहने के लिए प्रेरणा दी गई। इस कार्य को सम्पन्न कराने के लिए महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ कृष्ण जीबोन मंडल एवं श्रीमती उज्जवला भोंसले का योगदान था।

Leave a Reply