• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की कार्यशाला आयोजित

Feb 21, 2021

Workshop on ITR at SSMVदुर्ग। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के लैब सेशन के अंतगर्त एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता आयकर सलाहकार गोपेश शुक्ला थे। मुख्य वक्ता का संक्षिप्त परिचय विभागाध्यक्ष डॉ अनीता पांडेय ने दिया तथा 75 विद्यार्थियों के साथ जूम प्लेट फार्म पर उन्हें वक्तव्य देने के लिए आमंत्रित किया। श्री शुक्ला ने विद्यार्थियों को आयकर स्लेब के विषय में बताते हुए रिटर्न फाइल करने के उद्देश्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इनकम को डिक्लयर करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सेक्शन 80-80 के डिडक्शन को भी विस्तार से समझाया। यह भी बताया कि यदि लोन लेना हो तो उसका आधार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल होता है। उन्होंने अपने लेक्चर में विद्यार्थियों से अपील की कि सभी को इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए मोटिवेट करें, यहां तक कि घर में काम करने वाली बाई को भी कहें। अगर सब ऐसा करने लगे तो हमें नेशनल इनकम कैलकुलेट करने में आसानी होगी और रिजल्ट भी सही होंगे।
महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करने और उन्हें जागरूक बनाने में सहायक होगी। उन्होंने विभाग को आयोजन हेतु बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के समस्त प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से जुडे हुए थे।

Leave a Reply