• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सेमेस्टर परीक्षा का आवेदन 28 तक, वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा जल्द

Feb 23, 2021

Semester exam application date extended till 28 Febदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक/स्नातकोत्तर कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षा 2021 हेतु आवेदन तिथि 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सी.एल. देवांगन ने बताया कि पूर्व में आवेदन की तिथि 22 फरवरी निधार्रित थी। अनेक विद्यार्थियों द्वारा आवेदन न जमा कर पाने के कारण तिथि में वृद्धि हेतु कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा से आग्रह किया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए एवं विद्यार्थियों के हित में आवेदन तिथि में एक सप्ताह की वृद्धि कर दी गई है। डॉ. देवांगन ने बताया कि आगामी परीक्षाओं, ऑनलाईन एवं ऑफलाईन कक्षाओं तथा आंतिरक परीक्षाओं, महाविद्यालयों द्वारा लिये गये अग्रिम के समायोजन, प्रायोगिक परीक्षाओं के योजन आदि विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श एवं दिशा-निर्देश देने हेतु आज कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यो की ऑनलाईन बैठक ली। बैठक के आंरम्भ में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशान्त श्रीवास्तव ने बैठक का एजेंन्डा प्रस्तुत किया। डॉ. पल्टा नें समस्त प्राचार्यों को सेमेस्टर परीक्षा आवेदन की तिथि में वृद्धि की जानकारी देते हुए बताया कि समस्त वार्षिक पद्धति से परीक्षा देने वाले नियमित एवं अनियमित विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन फार्म शीघ्र भरवाने हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन प्रयास कर रहा है। इसकी तिथि की घोषणा पृथक से की जावेंगी। कुलपति डॉ. पल्टा ने कहा कि महाविद्यालय छोटे-छोटे समूहों में विद्यार्थियों को बुलाकर प्रायोगिक कार्य सम्पादित करें। विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के संबंधित प्रश्न पत्रों की रचना करने हेतु प्राध्यापकों को नगद भुगतान किया जाएगा। डॉ पल्टा नें समस्त प्राचार्यों से उन्हे आबंटित अग्रिम को शीघ्र समायोजित करने का आग्रह भी किया। कुलपति ने समस्त प्राचार्यो को निर्देश दिया कि वे शीघ्र आंतरिक परीक्षा के आयोजन एवं मूल्यांकन का कार्य सम्पन्न करायें।

Leave a Reply