• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट में 12वीं कॉमर्स की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ

Mar 18, 2021
12th Commerce Classes admission open at Dr Santosh Rai Institute

भिलाई। डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट में 12वीं कॉमर्स की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। पिछले 20 वर्षों से कॉमर्स के क्षेत्र में निरंतर श्रेष्ठ परिणाम देने वाली संस्था में प्रोफेशनल टीचर्स की पूरी टीम है। कॉमर्स के सभी विषयों के अध्यापन के अलावा यहां नियमित रूप से सेमीनार, कैरियर मार्गदर्शन के द्वारा विद्यार्थियों को मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए तैयार किया जाता है।डॉ संतोष राय ने बताया कि वे स्वयं एकाउन्ट पढ़ाते हैं। बिजनेस सीए प्रवीण बाफना एवं डॉ मिट्टू पढ़ाती हैं। इकोनॉमिक्स पियूष जोशी पढ़ाते हैं। यह पूरे छत्तीसगढ़ की एक मात्र ऐसी कॉमर्स संस्था हैं जहां छात्रों को समय-समय पर सेमीनार, कैरियर मार्गदर्शन एवं मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया जाता हैं। डॉ संतोष राय सर आगे बताते हैं कि छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं बस जरूरत है उन्हें उचित मार्गदर्शन की। 12वीं के सभी विशय संस्था में प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढाये जाते हैं।
संस्था में प्रोफेशनल शिक्षकों की सशक्त टीम हैं जिसमें प्रमुख रूप से एम.सी.ए. डॉ मिट्टू, सीए प्रवीण बाफना, सीए केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी, पीयूश जोशी शामिल हैं। यह प्रदेश की एकमात्र ऐसी संस्था है जहां 11वीं, 12वीं, सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस., बी.कॉम., परसनाल्टी डव्लपमेंट की कक्षाएं संचालित होती हैं। साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट द्वारा छात्रों का मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन किया जाता हैं, ताकि छात्र-छात्राएं अपने कैरियर के प्रति सजग हो सके। यहां प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों को समय-समय पर विषय विशेषज्ञों के माध्यम से जी.डी.पी.आई. की तैयारी करायी जाती हैं। डॉ संतोष राय का कहना हैं कि ‘‘प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती वरन् सही दिषा में कठिन परिश्रम सफलता का आधार है।’’

Leave a Reply