• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वार्षिक अथवा सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर भ्रमित न हों विद्यार्थी – डॉ पल्टा

Mar 18, 2021
PhD Course Work Exam on 30th April

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपित डॉ अरुणा पल्टा ने विद्यार्थियों को अप्रैल 2021 में प्रस्तावित सेमेस्टर अथवा वार्षिक परीक्षाओं को लेकर भ्रमित नहीं होने को कहा है। डॉ अरुणा पल्टा ने कहा कि इस संबंध में स्पष्ट निर्देश छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त होने पर इसकी आधिकारिक घोषणा विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि पंजीकृत विद्यार्थी विभिन्न स्रोतों से इसकी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। डॉ अरुणा ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया पर आ रही खबरों से भ्रमित न हों। छत्तीसगढ़ शासन से निर्देश प्राप्त होते ही विश्वविद्यालय द्वारा अपनी अधिकृत वेबसाइट पर इसकी सूचना प्रदर्शित कर दी जाएगी। साथ ही विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा समाचार माध्यमों में अधिकृत अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। डॉ पल्टा ने कहा कि सोशल मीडिया पर चलने वाले अनाधिकृत समाचारों के लिए दुर्ग विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं है। कुलपति ने कहा कि परीक्षाओं के ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन आयोजन के संबंध में उन्होंने कोई बयान जारी नहीं किया हैं। इसलिए विद्यार्थी भ्रमित न हों और परीक्षाओं की तैयारी मन लगाकर करें।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ सीएल देवांगन ने बताया कि मीडिया में विश्वविद्यालय से संबंधित भ्रामक समाचार फैलाने वालों के विरूद्ध विश्वविद्यालय प्रशासन नियमानुसार कार्यवाही करेगा।

Leave a Reply