• Tue. Apr 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में एनसीसी काडर शिविर का समापन

Mar 8, 2021

Culmination of NCC Cadre Camp at SSMV Junwani Bhilaiभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में आयोजित 37 छग एनसीसी बटालियन दुर्ग के काडर कैम्प में कैडेट्स को ड्रील, मैप रिडिंग, रायफल, योगा, स्वच्छ भारत अभियन, प्रिज़म मैटिक्स कम्पास का प्रशिक्षण दिया गया। परेड के अंतिम दिवस पर सिनियर डिविजन और सिनियर विंग के द्वितीय वर्ष के कैडेटो को ग्रुप डिस्कशन और योगा के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। बटालियन के सूबेदार भांडरकर एस. के द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। कैडेटो को बी. प्रमाण-पत्र कि लिखित परीक्षा की आवश्यक तैयारी हेतु एनसीसी अधिकारी ले. डॉ के.जे. मण्डल और ले. उज्जवला भोंसले ने पार्ट टू में योगा, स्वच्छ भारत अभियन, राष्ट्रीय एकता, वैपन्स ट्रेनिंग में .22 रायफल आपदा प्रबंधन के बारे में कैडेटो को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इन तीन दिवसीय शिविर के समापन पर सिनियर विंग के 10 एवं सिनियर डिविजन के 16 कैडेटो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस शिविर से कैडेटो ने शिविर में भाग लेते हुए अपने व्यक्तित्व विकास के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रापत करते हुए अपने आप को बी प्रमाण-पत्र प्ररीखा के लिए तैयार किया साथ ही साथ कोविड-19 के निर्देशों का पालन भी किया गया।
शिविर के समापन पर महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह ने इस शिविर के बारे में कहा कि एनसीसी के कैडेटो को आगे बढ़ने का मौका मिलता है देश की रक्षा करना है और अपने आप में एक आत्मविश्वास जागरूक होता है। एनसीसी हमें एकता की भावना सिखाती है। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि छब्ब् हमारे देश की शान है इससे कैडेटो का आत्मबल और अनुशासन सिखने को मिलते है और एक दूसरे में एकता की भावना का विकास होता है इस शिविर में ले. डॉ के. जे. मण्डल एवं ले. उज्जवला भोंसले ने अपनी सहभागिता दी।

Leave a Reply