• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा कैंपस में लौटी रौनक, लंबे अंतराल के बाद पहुंचे विद्यार्थी

Mar 2, 2021

Offline classes begin in Santosh Runga Campusभिलाई। ग्यारह महीनों के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार इंजीनियरिंग की पढ़ाई पटरी पर लौट रही है। भिलाई के संतोष रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आर-1) में विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू करा दी गई है। शासन के निर्देशानुसार कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ऑफलाइन कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों की क्लास में विशेष इंतजाम किये गये हैं। कक्षाओं में सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। वहीं छात्रों के बैठने के लिए एक टेबल एक छात्र के नियम का पालन किया जा रहा है। विद्यार्थियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। जो छात्र कॉलेज आना चाहते हैं, उन्हें ही बुलाया गया है, शेष विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प दिया गया है। सोमवार को नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को कैंपस टूर कराया गया। उन्हें यहां की सभी प्रयोगशाला, स्पोर्ट्स क्लब, क्लासरूम, मेस, कैंटिन आदि से वाकिफ कराया गया। कैंपस टूर के दौरान शिक्षक पूरे समय मौजूद रहे। संस्था के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने कहा कि, भले ही कोरोना वैक्सीन आ गई है, लेकिन फिर भी सभी को एहतियात रखना जरूरी है। उन्होंने नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के चार वर्षों में खूब दिल लगाकर पढऩे की सीख दी। कहा कि कॉलेज के सभी संसाधनों का पूरा उपयोग करें। कभी कोई दिक्कत पेश आने पर पूरा रूंगटा कैंपस साथ खड़ा रहेगा। चेयरमैन ने शिक्षकों को भी मार्गदर्शन दिया। 11 महीने के बाद विद्यार्थियों में कैंपस लौटकर काफी उत्साह भी दिखा। प्रत्यक्ष रूप से अध्यापक पढ़ाते हुए एवं छात्र पढ़ते हुए नजर आए। फिलहाल, कोरोना के मद्देनजर कॉलेज में मेस व कैंटीन बंद है, जिसे आगे शासकीय निर्देश के तहत फिर खोला जाएगा।

Leave a Reply