• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज के रेड रिबन क्लब कोविड वारियर्स को किया गया सम्मानित

Mar 5, 2021

Science College felicitates members of Youth Red Crossदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की यूथ रेडक्रास द्वारा संचालित रेड रिबन क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विश्व एड्स दिवस एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाईन/वर्चुअल माध्यम से किया गया था। प्रतियोगिता में पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया।   इन युवाओं ने कोविड की रोकथाम में भी विशेष भूमिका का निर्वाह किया एवं इस दौरान लोगों की परेशानियों को दूर करने का भी प्रयास किया था।यूथ रेडक्रास एवं रेड रिबन क्लब के तत्वावधान एचआईवी/एड्स संक्रमण एवं रोकथाम में युवाओं का योगदान विषय पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, पोस्टर, क्विज, स्लोगन, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएन सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ तरलोचन कौर के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों द्वारा युवाओं में एड्स एवं एचआईवी संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के प्रति जागरूक किया। रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा एवं तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ आरएन सिंह, डॉ तरलोचन कौर संधू, डॉ शकील हुसैन, डॉ मीना मान, डॉ के पद्मावती द्वारा सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसके साथ ही रेडक्रास एवं रेड रिबन क्लब के सीनियर स्वयं सेवकों अनिल देवांगन, कार्तिकेय त्रिपाठी, दीपांशी द्विवेदी एवं किरण रात्रे को बेस्ट वालंटियर ऑफ द ईयर का विषेष पुरस्कार दिया गया। इन सभी ने कोविड-19 पैंडेमिक में विशेष रूप से कोविड-19 से बचाव एवं सावधानियों के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ आरएन सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ तरलोचन कौर ने सभी प्राध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply