• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज दुर्ग में एनसीसी द्वारा तीन दिवसीय कैडर परेड का आयोजन

Mar 2, 2021

3 day NCC cadre parade at Science Collegeदुर्ग। 37 छग एनसीसी बटालियन दुर्ग के द्वितीय वर्ष के सीनियर विंग के छात्र एवं छात्रा कैडेटों के लिए तीन दिवसीय (डे केयर) कैडर परेड का आयोजन 1 से 3 मार्च, 2021 तक शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। उक्त कैडर परेड का मुख्य उद्देश्य द्वितीय वर्ष के छात्र एवं छात्रा कैडेटों को एनसीसी के अधीन संचालित होने वाली नियमित गतिविधियों पर आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना है।परेड में ड्रिल तथा वेपन ट्रेनिंग, मेप रीडिंग तथा बी प्रमाण पत्र परीक्षा के सैध्दांतिक परीक्षा की आवश्यक तैयारी कराई जा रही है। यह तीन दिवसीय कैडर परेड कर्नल हेमंत दुबे कमाडिंग ऑफिसर व प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आर. सेतु माधवन के मार्गदर्षन में संचालित व नियंत्रित हो रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य रक्षा सचिव प्रशंसा पदक प्राप्त डॉ आर.एन. सिंह ने अपने उद्बोधन में कैडेट को देश की रक्षा हेतु भारतीय सेना ज्वाइन करने हेतु प्रेरित किया। आगामी एन.सी.सी. परीक्षा हेतु शुभकामनाऐं दी।
बटालियन के स्टाफ एवं महाविद्यालयों के एन.सी.सी. अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस तीन दिवसीय कैडर परेड में साइंस कालेज के सीनियर विंग के कुल 37 छात्र-छात्रा, कल्याण महाविद्यालय के 14 छात्र, सुराना महाविद्यालय दुर्ग के 15 छात्र, स्वामी स्वारूपानंद महाविद्यालय के 7 छात्र कैडेट शामिल है। एनसीसी अधिकारी मेजर ओपी गुप्ता, मेजर सपना शर्मा सारस्वत, लेफ्टिनेंट निलेश तिवारी, लेफ्टिनेंट हरीश कश्यप, केयर टेकर दीपक सिंग, सूबेदार मेजर दुर्गा बहादुर थापा, सूबेदार झाबरमल, सूबेदार मुकेश कुमार, नायब सूबेदार प्रदीप टोप्पो, हवलदार मिथुन शामिल हुए। इस तीन दिवसीय कैडर परेड में समस्त एडम तथा फिजिकल व वेपन ट्रनिंग की व्यवस्था बटालियन के द्वारा प्रदान किया गया।

Leave a Reply