• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्पॉट शिविर में स्ट्रीट वेंडर्स की कोरोना जांच, आयुक्त पहुंचे

Mar 25, 2021
Spot Camp Corona Test for Street Vendors

भिलाई। लक्ष्मी मार्केट सुपेला में आज स्ट्रीट वेंडर का कोरोना टेस्ट करवाया गया। कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के निर्देश पर सुपेला में स्ट्रीट वेंडर की आन स्पॉट कोरोना जांच करवाई गई। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने कैंप का जायजा स्पॉट पर पहुंचकर किया। उन्होंने जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि को निर्देश दिये की स्ट्रीट वेंडर्स को सूचीबद्ध करते हुये सभी की कोरोना जांच करवाये। सभी स्ट्रीट वेंडर्स से संपर्क कर पूर्व सूचना दें और कैंप तक पहुंचने में उन्हें सहयोग करे। जितनी अधिक टेस्टिंग होगी उतनी जल्दी कोरोना संक्रमण का पता चलेगा और इसके मुताबिक संक्रमण को दूसरो में फैलने से रोका जा सकेगा और उन्हें शीघ्र उपचार मिल पाएगा।
गौरतलब है कि गुपचुप, चाट, पान ठेला, सब्जी विक्रेता इत्यादि स्ट्रीट वेंडर लगातार लोगों के संपर्क में रहते है, यदि किसी स्ट्रीट वेंडर्स के दुकानदार को कोरोना संक्रमण होता है तो दूसरों में इसके तीव्र गति से फैलने का खतरा होता है और एक दुकानदार संक्रमित होने पर दर्जनों को संक्रमित कर सकता है। कई बार तो एक ही प्लेट में कई लोग नाश्ता करते हैं! जिसको देखते हुये स्ट्रीट वेंडर्स का कोरोना जांच कर इसके प्रभावी रोकथाम के लिये जांच का सैंपल लिया गया है। कैंप में कोरोना जांच कराने के लिये स्ट्रीट वेंडर्स स्वमेव उपस्थित हुये और अपना टेस्ट करवाया। निगम ने सभी स्ट्रीट वेंडर्स को कोरोना जांच की सूचना दे दी थी, आज कुल 80 स्ट्रीट वेंडर्स का कोविड टेस्ट किया गया।

Leave a Reply