• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानन्द सरस्वती महाविद्यालय परिसर को एनर्जी एवं ग्रीन ऑडिट सर्टिफिकेट

Mar 20, 2021
SSSSMV earns Green Audit Certificate

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती महाविद्यालय ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में महाविद्यालय द्वारा जल, उर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण एवं वेस्ट मैनेजमेंट के लिए किये जा रहे कार्यो का अंकेक्षण कराया गया। महाविद्यालय को ऊर्जा संरक्षण, जल प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों के लिए एनर्जी एवं ग्रीन ऑडिट सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। सर्टिफाइड एनर्जी ऑडिटर, मिनिस्टरी ऑफ़ पॉवर, भारत सरकार के संजय कुमार मिश्रा द्वारा एनर्जी एवं ग्रीन ऑडिट के मापदंडो के तहत महाविद्यालय का अंकेक्षण किया गया। इसके तहत जल प्रबंधन, परिसर में जल का उपयोग, जल संरक्षण हेतु महाविद्यालय द्वारा किये गए प्रयास एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निरिक्षण किया गया। साथ ही उर्जा संरक्षण में महाविद्यालय द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली बिजली का मापन विद्युत् बिल से किया गया तथा सोलर पैनल सिस्टम लगने से कितने बिजली की बचत हो रही है तथा कार्यालय एवं कक्षों में स्विच बोर्ड की स्थिति का आकलन किया गया। महाविद्यालय द्वारा ऊर्जा संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। ग्रीन कैंपस मैनेजमेंट में महाविद्यालय परिसर में लगे हुए छायादार, फलदार वृक्ष एवं औषधीय पौधों को सराहा गया। महाविद्यालय को एनर्जी एवं ग्रीन ऑडिट सर्टिफिकेट प्राप्त होने पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमैन आईपी मिश्रा एवं महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं महाविदयालय की उपलब्धि के लिए प्राचार्य एवं स्टाफ को बधाई दी।

Leave a Reply