• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एनसीसी कैडर परेड कैम्प में ड्रिल एवं मैप रीडिंग का सघन प्रषिक्षण

Mar 17, 2021
NCC Cadre Camp of 37 CG Battalion

दुर्ग। 37 छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन, दुर्ग के तृतीय वर्ष के सीनियर विंग के छात्र एवं छात्रा कैडेटों के लिए पांच दिवसीय (डे केयर) कैडर परेड के दूसरे दिन दिनांक 16.03.2021 को मानस भवन, दुर्ग के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य तृतीय वर्ष के कैडेटों को एनसीसी के अधीन संचालित होने वाली नियमित गतिविधियों के अंतर्गत वेपन ट्रेनिंग जिसमें सेना में उपयोग आने वाले लाइट मशीन गन एवं सेल्फ लोडिंग रायफल के संचालन एवं टारगेट पर निशाना लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही दुश्मन व सघन जंगलों में और सूनसान इलाकों में जवानों को मैप रीडिंग की जानकारी होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से छात्र कैडे्टों को मैप रीडिंग पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें नक्शे की सहायता से उत्तर दिशा ज्ञात करना तथा प्रिजमैटिक कम्पास की सहायता से स्वयं के स्थान की पहचान करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही छात्र कैड्टों में जोश व स्फूर्ति के लिए ड्रिल का सघन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ये प्रशिक्षण, सूबेदार मुकेश कुमार, नायब सूबेदार प्रदीप टोप्पो, हवलदार मिथुन ने प्रदान किया गया। आज शिविर के दूसरे दिन बटालियन कमांडर कर्नल हेमंत दुबे एवं प्रशासनिक लेफ्टिनेंट आर.सेतु माधवन परेड में उपस्थित होकर स्वयं छात्रों को उपस्थित होकर सी प्रमाण पत्र की परीक्षा का मार्गदर्शन प्रदान किया। इस पांच दिवसीय शिविर में कुल 272 छात्र, जिसमें 73 छात्रा कैडेट दुर्ग शहर के स्थानीय 9 महाविद्यालयों से सम्मिलित है।
एनसीसी अधिकारी क्रमशः मेजर ओ.पी. गुप्ता, मेजर सपना शर्मा सारस्वत, लेफ्टिनेंट निलेश तिवारी, लेफ्टिनेंट हरीश कश्यप, लेफ्टिनेंट संतोष मिश्रा, लेफ्टिनेंट उमा पी. बाला राजू, लेफ्टिनेंट चंद्रकांत साहू, लेफ्टिनेंट के.जी. मण्डल, लेफ्टिनेंट सुरेखा जावदे एवं केयर टेकर मनीष कालड़ा द्वारा छात्र कैडेटों का राष्ट्रीय एकता सिविल डिफेंस पर्सनल हाइजिन एवं सेनीटेशन, लीडरशिप, सेल्फ डिफेंस मिलिट्री हिस्ट्री एवं सामान्य भागौलिक सरंचना विषय पर छात्र कैडेटों को परीक्षा के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

Leave a Reply