• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज के शिक्षा संकाय में पेंटिंग और क्राफ्ट की पखवाड़ा व्यापी कार्यशाला

Mar 4, 2021

Wall painting workshop at MJ College Bhilaiभिलाई। एमजे कालेज के शिक्षा संकाय द्वारा पेंटिंग एवं क्राफ्ट की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला 2 मार्च से 16 मार्च तक चलेगी। इस दौरान बीएड प्रशिक्षु राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, धूम्रपान निषेध दिवस एवं राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के उपलक्ष्य में विशेष वॉल पेंटिंग बनाए जाएंगे। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला में बीएड प्रशिक्षु 4-4 के समूह में अलग अलग कृतियों का निर्माण करेंगे।Painting workshop at MJ Collegeशिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया ने बताया कि फाइन आर्ट्स प्रशिक्षक संदीप्ति झा यह प्रशिक्षण दे रही हैं। इस कार्यशाला का उद्देश्य विशेष दिवसों के महत्व से विद्यार्थियों को परिचित कराने के साथ ही उनका कौशल विकास करना भी है। आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि यह कला भविष्य में विद्यार्थियों के काम तो आएगी ही उन्हें रचनात्मकता से भी जोड़े रखेगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने प्रशिक्षुओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह कालेज परिसर एवं विद्यार्थियों के बीच एक प्रगाढ़ बंधन का निर्माण करेगा। न केवल बच्चे दीवारों पर बनी अपनी पेंटिंग्स को याद रखेंगे बल्कि महाविद्यालय भी उनके इस योगदान को याद रखेगा।

Leave a Reply