• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

खुर्सीपार के मिलावटपारा में बना 40 लाख का गार्डन, बदल गई फिजा

Mar 16, 2021
Beautiful garden developed in Khursipar Milawatpara

भिलाई। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने खुर्सीपार के लोगों से किया गया अपना वादा निभाया है। 40 लाख रुपए की लागत से मिलावटपारा में एक खूबसूरत गार्डन का विकास किया गया है। हालांकि इसका विधिवत उद्घाटन होने में अभी वक्त है पर लोगों ने इसका भरपूर लुत्फ उठाना शुरू कर दिया है। बुजुर्ग जहां यहां सुबह शाम वॉकिंग कर रहे हैं वहीं लोग अपने बच्चों के साथ यहां खेलकूद का भी आनंद ले रहे हैं।युवा विधायक देवेंद्र यादव ने करोड़ों के विकास कार्यों से खुर्सीपार व छावनी क्षेत्र की तस्वीर ही बदल दी है। मिलावटपारा के गार्डन मंन वार्डवासियों की सुविधाओं को देखते हुए सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। जिससे वार्डवासियों में काफी हर्ष का माहौल है। महापौर देवेंद्र यादव कुछ माह पहले जब वार्डवासियों से मिलने गए थे तब वार्डवासियों ने उन्हें एक गार्डन की मांग की थी। वादे के मुताबिक गार्डन निर्माण कर जनता के लिए सभी जरूरी सुविधाएं और सौंदर्यीकरण किया गया है। रंगबिरंगे फूलों से पूरा गार्डन महक रहा है। चारों तरफ फूल और हरियाली लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है। जहां रोज सुबह शाम वार्ड के बच्चों संग युवा और बुजुर्ग अपने परिवार के साथ गार्डन का आनंद लेने आ रहे हैं।
इस गार्डन में सुबह शाम वाकिंग करने के लिए पाथवे बनाया गया है साथ ही साथ ही यहां बाहर ग्रास मंगवाकर लगाया गया है। सुबह शाम वाकिंग करने के लिए लोगों आ रहे हैं। जिसका लोग पूरा सदउपयोग हो सके हैं। जोन 4 कमिश्नर अमिताभ शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के विकास के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रहते हुए गार्डन का निर्माण किया गया है। गार्डन के साथ ही यह एक तरह का आक्सीजन जोन बन गया है। लोग शुद्ध आक्सीजन लेने, योग व्यायायम भी करते है। यहां बच्चों के खेलने की सुविधा बनाई गई है। यह गार्डन क्षेत्र वासियों के एक बड़ी सौगात साबित हो रही है। इस गार्डन के निर्माण से बच्चों से लेकर सभी वर्ग के लोगों में काफी उत्साह और खुशी का माहौल है।
जल्द ही इस गार्डन का लोकार्पण किया जाएगा। विधायक देवेंद्र यादव वार्डवासियों के हाथों इस गार्डन का लोकार्पण करेंगे।

Leave a Reply