• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट के सीएमए फाउण्डेशन कोर्स के लिए प्रवेश प्रारंभ

Mar 3, 2021

CMA Foundation Classes begin at Dr Santosh Rai Instituteभिलाई। कॉमर्स के क्षेत्र मे अग्रणी संस्था डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट में 11वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिये सीएमए फाउण्डेशन की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। संस्था संचालक डॉ संतोष राय ने बताया कि 11वीं, 12वीं के ऐसे छात्र जो 11वीं, 12वीं से ही प्रोफेशनल कोर्स ज्वाईन करना चाहते है, उनके लिये सी.एम.ए. एक बेहतर कैरियर है जो कि 11वीं, 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ ही शुरू किया जा सकता है। तीन स्तर पर आयोजित होने वाली यह परीक्षा फाउण्डेशन/इंटर/फाइनल होती है। डॉ राय ने बताया कि गत वर्षों में घोषित सीएमए के परीक्षा परिणाम में संस्था ने लगातार अपना परचम लहराया है। साथ ही संस्था के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने प्रथम प्रयास में सीएमए की परीक्षा उत्तीर्ण कर इतिहास रचा हैं। संस्था में न केवल 11वीं, 12वीं, बी.कॉम सीए/सीएस/सीएमए की कक्षाएं संचालित होती हैं बल्कि साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जाता है। संस्था में कॉमर्स के छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रोफेशनल शिक्षकों की एक सशक्त टीम हैं। इसमें साइकोलॉजिस्ट डॉ मिठ्टू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, पीयूश जोशी शामिल हैं।
संस्था छात्रों को जीडीपीआई और सेमीनार के माध्यम से मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करने योग्य तैयार कराती हैं। डॉ संतोष राय ने बताया कि ‘‘जेब में हाथ रखकर गाय का दूध नहीं निकाला जा सकता, उसी तरह सिर्फ सोचने से कैरियर नहीं बनता। अच्छे कैरियर के लिए पढ़ना पड़ता हैं।’’

Leave a Reply