• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भिलाई की प्रेरणा को राज्यपाल के हाथों मिला वीरांगना सम्मान

Mar 25, 2021
Governor felicitates Mrs India Prerana

भिलाई। शहर की बेटी प्रेरणा धाबरडे को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके ने वीरांगना सम्मान प्रदान किया है। प्रेरणा समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं, विशेषकर चिकित्सा के क्षेत्र में उनका योगदान काफी सराहनीय रहा है। इसके अलावा उन्होंने सौन्दर्य प्रतियोगिता में भी खिताब अपने नाम किया है। वे बीएसपी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 के बर्न यूनिट इंचार्ज डॉ उदय कुमार की पत्नी हैं।गत दिनों रायपुर के शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय के शहीद राजीव पांडे सभागार में राज्यपाल अनुसुइया उईके ने छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से आई विभिन्न क्षेत्र में महारत हासिल महिलाओं को वीरांगना सम्मान प्रदान किया। इनमें ऐसी महिलाएं शामिल थीं, जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, लोक कला नृत्य, सौंदर्य स्पर्धा और सामाजिक कुरीतियों के निवारण हेतु कार्य किया और प्रदेश का नाम रोशन किया। राज्यपाल ने शाल और सम्मान पत्र के साथ इन महिलाओं को आशीर्वाद दिया और बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रेरणा धाबरडे को इस अवसर पर राज्यपाल ने विशेष सम्मान से नवाजा। समाज सेवा तथा चिकित्सा सेवा में सहयोग करने के अलावा प्रेरणा वर्तमान में मिसेज इंडिया ग्लोबल क्वीन ऑफ द क्वीन हैं।
सम्मान समारोह में एनएसएस अधिकारी और उपसचिव उच्च शिक्षा विभाग डॉ समरेंद्र सिंह विशेष अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति केशरी लाल वर्मा ने की। डॉ नीता बाजपेई राष्ट्रीय सेवा योजना रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर तथा नीलम सिंह अध्यक्ष सखी फाउंडेशन रायपुर ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया।

Leave a Reply