• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मास्क नहीं लगाने पर लगाया जुर्माना, नहीं देने पर कराया उठक बैठक

Mar 18, 2021
Bhilai Municipal Corporation goes strict with corona mask

भिलाई। मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ नगर पालिक निगम भिलाई सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों में लाखों रुपए का जुर्माना ऐसे लोगों से वसूला जा चुका है जो बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकले थे। जिन लोगों के पास जुर्माना अदा करने के लिए रकम नहीं थी, उनसे कान पकड़वाकर उठक बैठक लगवाया गयै। अनेक स्थानों पर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने स्वयं उपस्थित रहकर कार्यवाही को अंजाम दिया।बुधवार को प्रातः 6:00 बजे निगम की टीम ने अकाश गंगा क्षेत्र से कार्रवाई प्रारंभ की! आकाश गंगा, सुपेला चौक, गदा चौक, पावर हाउस चौक एवं नंदनी रोड में मास्क चेकिंग अभियान चलाकर जुर्माना वसूल किया गया! शाम 5:30 बजे तक 550 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 53950 रुपए जुर्माना वसूल किया गया! 3 दिन में नगर निगम भिलाई ने मास्क नहीं लगाने वालों से लाखों रुपए जुर्माना वसूल कर चुकी है! कार्रवाई के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे!
कार्रवाई के दौरान कुछ ऐसे लोग भी मिले जिनके पास जुर्माना की राशि देने के लिए पैसे नहीं थे। उन्हें दंड स्वरूप उठक-बैठक करवाया गया और चेतावनी देकर छोड़ा गया! कुछ लोगों ने मास्क तो लगाया था परंतु नाक और मुंह ढका हुआ नहीं था जिन्हें ठीक तरीके से मास्क लगाने की हिदायत दी गई! उन्हें समझाइश दी गई। जिन लोगों के पास मुंह एवं नाक को ढकने के लिए कुछ भी नहीं था उन्हें निगम आयुक्त के निर्देश पर स्पॉट में ही मास्क दिया गया! मास्क लगाने के बाद ही उन्हें जाने दिया गया! कार्यवाही के दौरान ऐसे 232 लोगों को मास्क का वितरण किया गया!
मास्क पर जुर्माना लेने के बाद नाम सहित सूचीबद्ध किया जा रहा है! अगर एक व्यक्ति दोबारा मास्क नहीं लगाए हुए मिला तो कानूनी प्रक्रिया की जाएगी! मास्क लगाने की अनिवार्यता को देखते हुए बार-बार मुनादी के माध्यम से अपील की जा रही है! कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों पर भिलाई निगम द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है!
इसके साथ ही प्रमुख बाजार एवं व्यवसायिक क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है! दुकानदार एवं ग्राहक द्वारा मास्क लगाया गया है या नहीं इसकी चेकिंग की जा रही है। बुधवार को नंदनी रोड, पावर हाउस चौक, सुपेला चौक, अकाश गंगा, गदा चौक, छावनी चौक, कोहका, जुनवानी, सिविक सेंटर, अवंती बाई चौक, आकाशगंगा, राजेंद्र प्रसाद चौक, इंदिरा चौक रामनगर, पावर हाउस स्थित सब्जी मार्केट एवं व्यवसायिक परिसर, नेहरू नगर चौक, श्री राम चौक, बोरिया मार्केट, सूर्या मॉल चौक, चंद्रा मौर्या चौक, परदेसी चौक में आज अभियान चलाकर मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना लिया गया!

Leave a Reply