• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग में भाग ले रही छत्तीसगढ़ की टीम, 8 को समापन

Mar 6, 2021

CG team participates in National Road Cycling Event at Mumbaiभिलाई। नवी मुंबई (महाराष्ट्र) में 5 से 8 मार्च तक होने वाली 25 वीं राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में खेलने के लिए छत्तीसगढ़ साइकिलिंग की टीम भी भाग ले रही है। साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के महासचिव विनायक चन्नावर ने बताया कि टीमों के चयन के लिए कटघोरा, जिला कोरबा में 10 फरवरी को तथा भिलाई में 24 फरवरी को फेडरेशन के मापदंडों के आधार पर राज्य स्तरीय साइकिलिंग चयन प्रतियोगिता संपन्न कराई गई थी। इस प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले के देव अवतार चौधरी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। चयन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सभी खिलाडिय़ों का चयन किया गया। चयनित टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों हिमांशु द्विवेदी, शरद शुक्ला, सुरेश चन्नावर, अशोक सिंह, विनोद खांडेकर, विनायक चन्नावर, राकेश शर्मा, सुरेश रथ, धर्मेश देसाई, तोशेन्द्र वर्मा, एसके तेंगुरिया, सोमनाथ श्रीवास, ताजुद्दीन, ख्वाजा अहमद, सुनील सिंह, सुरेश रथ, प्रदीप कान्हे आदि ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी है।

इस प्रकार हैं छत्तीसगढ़ साइकिलिंग की टीमें
यूथ वर्ग में पृथ्वी सिंह सूरजपुर, गौरव ठाकुर बालोद, कृष्णा शाह दुर्ग, कुमारी पूनम चौधरी दुर्ग, सब जूनियर वर्ग में माधव पुरी दुर्ग, मनीष साहू दुर्ग, मुरली गहलोत दुर्ग, एलेक्स मशीह बिलासपुर, कुमारी लक्ष्मी निर्मलकर, कुमारी अनीता नायक, दुर्ग जूनियर वर्ग में दुष्यंत बारले दुर्ग, शैलेंद्र केंद्रीय दुर्ग, प्रतिक कुमार सिंह दुर्ग, दिव्यांशु सिंह बिलासपुर, राजेश बंजारे रायपुर, पूनम सिंह बालोद, कुमारी दुर्गेश्वरी पटेल कोरबा, सीनियर वर्ग में इंदल राम राजवाड़े सूरजपुर, साजन कुर्रे रायपुर, नंदकिशोर राजनांदगांव, राजेश सिंह बालोद, दीपक कुमार भारती रायपुर, सागर तिवारी कोरबा, कुमारी एलिजाबेथ जशपुर, कुमारी अनुसुइया कोरबा शामिल हैं। पुरुष वर्ग के प्रतिक्षक भंवरलाल गहलोत तथा महिला वर्ग की प्रशिक्षक कुमारी नेहा जयसवाल हैं। टीम के मैनेजर संदीप सोनवाने रायपुर होंगे।

Leave a Reply