• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में खेलो इंडिया के तहत खुलेंगी तीन खेल अकादमी

Mar 9, 2021

VSS to facilitate 3 games for olympicsरायपुर। वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में बच्चों की खेल प्रतिभा को अनुशासित दिशा देने के लिए तीन खेल अकादमियों की स्थापना की जा रही है। यह भारत सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम को पुष्ट करेगा। स्कूल प्रबंधन ने 85 फीसद भूमि खेलकूद की गतिविधियों के लिए आरक्षित कर दिया है। 4 मार्च को यहां फेंसिंग के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने फेंसिंग प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र रायपुर के महानिदेशक मुदित कुमार सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कोचों व खिलाड़ियों से मुलाकात की तथा उनको आशीर्वाद व भावी प्रतियोगिताओं व उनकी तैयारियों के लिए प्रोत्साहित किया। महिला दिवस के शुभ अवसर पर महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई तथा उम्मीद जताई गई कि वे आने वाले समय में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने स्कूल के अध्यक्ष कैप्टन अंकुर ढिल्लन के प्रयासों की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया ने यहां तीरंदाजी, तलवारबाजी और निशानेबाजी में भविष्य के ओलंपियन तैयार करने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलने का प्रस्ताव दिया है।

Leave a Reply