• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में महिला दिवस एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Mar 16, 2021
Womens Day celebrated in SSTC Bhilai

भिलाई। श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नोडल अधिकारी पार्वती पटेल, तहसीलदार दुर्ग उपस्थित रही। कार्यक्रम 2 सत्र में सम्पन्न हुआ। पहले सत्र में ऑनलाइन व ऑफलाइन रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता संचालित की गई जिसका विषय ‘हमारे मतदाताओं को सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और सूचित करना’, ‘महिलाओं का नेतृत्व’ था। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’, ‘महिला जनप्रतिनिधियों पर पतियों का दबिश या हस्तक्षेप’ जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दूसरे सत्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में हमारे इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा स्किट “नारी की जिम्मेदारी” एवं माइम एक्ट “एक नई सोच” का प्रदर्शन किया गया। एवं विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा संस्था के डायरेक्टर डॉ पी बी देशमुख, डॉ डी.एस. रघुवंशी कार्यक्रम अधिकारी कॉलेज की शिक्षिकाओं के साथ स्वयंसेवकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई गयी। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का मार्गदर्शन श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा के नेतृत्व में हुआ। यह पूरा कार्यक्रम हमारे कॉलेज कैंपस में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए डॉ डी.एस. रघुवंशी, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स भिलाई के सहयोग से सुगमता से संपन्न हुआ।

Leave a Reply